विज्ञापन

Sardaar ji 3 box office collection: विवाद हुआ तो प्रचार हुआ, फैंस का दिल-जीत ले गए दोसांझ

कई बार जिन फिल्मों को विवादों का सामना करना पड़ता है, उनमें दर्शकों की अतिरिक्त दिलचस्पी पैदा हो जाती है. इस बार ये बात साबित की फिल्म सरदार जी 3 ने, जिस पर भारत में पाबंदी का साया बना रहा

Sardaar ji 3 box office collection: विवाद हुआ तो प्रचार हुआ, फैंस का दिल-जीत ले गए दोसांझ
Sardar ji 3 box office collection: विवाद हुआ तो प्रचार हुआ
नई दिल्ली:

कई बार जिन फिल्मों को विवादों का सामना करना पड़ता है, उनमें दर्शकों की अतिरिक्त दिलचस्पी पैदा हो जाती है. इस बार ये बात साबित की फिल्म सरदार जी 3 ने, जिस पर भारत में पाबंदी का साया बना रहा, लेकिन जिसने दुनिया भर में कमाई कर ली. फिल्म ने महज 3 दिन में 18 करोड़ दस लाख रुपये कमा लिए हैं, जबकि फिल्म की लागत सिर्फ 15 करोड़ बताई जा रही है. यानी फिल्म बनाने वाले तीन दिन में ही मालामाल हो गए हैं.

दरअसल फिल्म से ज्यादा दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी काम कर रही थी, जिसने बदकिस्मती से ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई भारत विरोधी बयान दे डाले. इधर भारत में बहस चल पड़ी कि पाकिस्तान की कलाकार को लेकर बनी फिल्म यहां क्यों दिखाई जाए. फिर सरदार जी 3 के मेकर्स ने यह तय किया कि फिल्म भारत में नहीं रिलीज की जाएगी, पाकिस्तान और बाकी दुनिया में दिखाई जाएगी. तब भी फिल्म कमाई कर रही है. 

बेशक, ये फिल्म अगर भारत में रिलीज होती तो फायदा कहीं और बड़ा होता. ये अंदाजा सीक्वल की पिछली दो फिल्मों का प्रदर्शन देखकर लगाया जा सकता है. सरदार जी 26 जून 2015 को रिलीज हुई. 8.50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत और ओवरसीज में कुल 38.38 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी सरदार जी ने अपनी लागत से 4 गुना से भी ज्यादा कमाई की. वहीं ठीक एक साल बाद 24 जून 2016 को रिलीज हुई सरदार जी 2 का बजट 10 करोड़ था और फिल्म ने कुल 24.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी इस फिल्म ने अपनी लागत से दोगुना कमाई था. 

इस बार मेकर्स सरदार जी 3 को और बड़ा बनाना चाहते थे लेकिन फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग ने भारत में फिल्म बस विवादों का हिस्सा ही बनी रह गई. मेकर्स को लगा कि भारत में रिलीज न होने पर फिल्म को बड़ा नुकसान होगा. करीब 40 फीसदी का आकलन लगाया गया लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 15 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज तीन दिन में अपनी लागत बॉक्स ऑफिस से बटोर चुकी है. पाकिस्तान और ओवरसीज में फिल्म ने 18.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, वो भी महज़ 3 दिन में.

इस बीच भारत में अब भी फिल्म को छोड़ दिलजीत सुर्खियों में बने हुए हैं. सिनेमा से लेकर राजनीति के गलियारों में उनके पक्ष और विपक्ष में चर्चा जोरों पर है. हालांकि पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने इसे फिल्म के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया जिसके बाद मीका सिंह ने भी एक सुर में उनका साथ दिया. वैसे फिल्म को बिना प्रचार के बॉक्स ऑफिस पर जो फायदा मिल रहा है वो कहीं न कहीं इस बात की तसदीक भी करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com