विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 21, 2020

अंगूरी भाभी का हो गया है अपहरण, किडनैपर्स के चंगुल से पत्नी और पड़ोसी को कैसे बचाएंगे तिवारी जी

'भाबीजी घर पर हैं में अब तक ऐसी कई घटनायें हुई हैं, जहां पर विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं.

Read Time: 3 mins
अंगूरी भाभी का हो गया है अपहरण, किडनैपर्स के चंगुल से पत्नी और पड़ोसी को कैसे बचाएंगे तिवारी जी
अंगूरी भाभी का हो गया है अपहरण
नई दिल्ली:

एंडटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं में अब तक ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां पर विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं. लेकिन इस शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी किस तरह एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार विभूति की जान बचाते हैं. दरअसल विभूति को एक जहरीला सांप काट लेता है, लेकिन तभी किस्मत से तिवारी जी वहां पहुंच जाते हैं और विभूति की जान बचाते हैं. विभूति अपनी जान बचाने के लिये तहेदिल से तिवारी जी का आभार वयक्त करते हैं. इस आभार के कारण विभूति उस समय बेहद असहाय महसूस करता है, जब भुरे (राकेश बेदी) हेलेन (प्रतिमा कन्नन) को छेड़ता है.

 हालांकि, उसे सबक सिखाने के लिये चाचाजी (डेविड मिश्रा) अम्मा को छेड़ते हैं और उनके और भुरे के बीच एक युद्ध छिड़ जाता है. यह सब टीएमटी (वैभव माथुर, दीपेश भान, सलीम ज़ैदी) के लिये बुरा साबित होता है, क्योंकि वे जब भी डिलीवरी के लिये बाहर निकलते हैं हर बार बर्तन टूटे हुये निकलते हैं. दूसरी ओर, विभूति चाहता है कि वह तिवारी का अहसान चुका दे और इसके लिये वह एक सपेरे को बुलाता है, जिसके पास एक ऐसा सांप है, जिसका विष निकाला जा चुका है.वह सपेरे के साथ मिलकर पहले तिवारी को सांप से कटवाने और फिर उसकी जान बचाने का नाटक करने की योजना बनाता है, लेकिन उसके मंसूबों पर पानी फिर जाता है.

इसके बाद वह एक और मास्टरप्लान बनाता है, जिसमें चाचाजी तिवारी को किडनैप करने का फैसला करते हैं और बाद में विभूति हीरो की तरह आकर उन्हें बचा लेगा. इस तरह तिवारी जी ने विभूति पर जो अहसान किया है, उसका बदला चुक जायेगा. लेकिन घटनायें इस तरह से मोड़ लेती हैं कि अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) का अपहरण हो जाता है और जब विभूति उन्हें बचाने जाता है, तो वह खुद भी फंस जाता है. इस घटना से तिवारी जी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने बहुत बड़ी फिरौती मांगी है. अपने फुल-प्रूफ प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हुये आसिफ शेख कहते हैं, ‘‘इस एपिसोड में एक-के-बाद-एक कई हास्यप्रद घटनायें होंगी. पहले सांप से सामना, फिर एक नकली अपहरण का सच हो जाना और उसके बाद लूज मोशन की दवाईयां.

 मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि इस ट्रैक में विभूति पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पे पैर मारता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तिवारी जी अपनी पत्नी और पड़ोसी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से कैसे बचाते हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि यह पूरा पैकेज दर्शकों को हंसा-हंसा कर रुलाने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रितेश पांडेय से अंतरा सिंह प्रियंका ने मांग डाला एप्पल का मोबाइल, तो भोजपुरी सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया तहलका
अंगूरी भाभी का हो गया है अपहरण, किडनैपर्स के चंगुल से पत्नी और पड़ोसी को कैसे बचाएंगे तिवारी जी
सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर इस कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर कसा तंज, बोले- तुमसे ये उम्मीद ना थी
Next Article
सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर इस कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर कसा तंज, बोले- तुमसे ये उम्मीद ना थी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;