विज्ञापन
Story ProgressBack
8 years ago
नई दिल्ली: NDTV यूथ फॉर चेन्ज : युवाओं की आवाज़, युवाओं को आवाज़
Sep 17, 2016 20:02 (IST)
Link Copied
एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि यह प्रयास करेगी कि अगले साल दाल के दाम कम रहें. साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने कई एकड़ बंजर जमीन में एलोवेरा की खेती करवाई और किसानों को लाभ पहुंचाया है.
Sep 17, 2016 19:44 (IST)
Link Copied
कालाधन पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने यह मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी पर ज्यादा छोड़ दिया है और अब हम काला मन ठीक करने के काम में लगे हैं.
Sep 17, 2016 19:44 (IST)
Link Copied
शिल्पा अरोड़ा ने कहा,  आज की पीढ़ी पर बहुत ज़्यादा दबाव है. हेल्थ को लेकर सूचना भी है, भ्रांति भी है. देखने की ज़रूरत हम कहां जा रहे हैं. स्लीप डिज़ॉर्डर बहुत ज़्यादा बढ़ा है.
Sep 17, 2016 19:43 (IST)
Link Copied
डॉ कासलीवाल ने कहा, तनाव की हम बहुत बात करते हैं, लेकिन कोई नहीं जानता क्या है ये.  क्रॉनिक स्ट्रेस से समस्या पैदा होती है. जीवनशैली की काफी अहमियत है. स्वस्थ जीवनशैली से बीमारियां कम होती हैं.
Sep 17, 2016 19:41 (IST)
Link Copied
बाबा रामदेव ने कहा कि जो मेरी बात को मानते हैं वो मोटे नहीं होते हैं. मोटापा की एक पूरी फैमिली है. बॉडी को वापस शेप में लाने में बहुत मेहनत लगती है. लोग विदेश में कहते हैं गोल्डन मिल्क पी रहे हैं. गिलोय पूरे दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज़्यादा मिलेगी. एक दिन गिलोय पीजिए, अंतर दिखेगा.
Sep 17, 2016 19:40 (IST)
Link Copied
बाबा रामदेव ने कहा कि जींस पहनो तो स्वदेशी पहनो. मैं योग करूंगा, कर्मयोग करूंगा. हम अभाव और संघर्षों में पले-बढ़े हैं. जो मैं बनाता हूं सब मैं इस्तेमाल करूं, ज़रूरी नहीं.  आप बिना किसी दवा के अपनी बीमारी को ठीक कर सकते हैं. मैं 90 से 99% लोगों का ब्लड प्रेशर पहले दिन ठीक कर देता हूं.
Sep 17, 2016 19:39 (IST)
Link Copied
कोइराला ने कहा कि घरेलू नुस्खे टेस्टेड हैं.  8 से 9 घंटे सोना बहुत ज़रूरी है. हमें अपने शरीर की ज़िम्मेदारी लेनी होगी.
Sep 17, 2016 19:34 (IST)
Link Copied
शिल्पा ने कहा कि हमारे आस-पास मौजूद चीजें हमारे लिए कुदरत ने दी है. वह सबसे ज्यादा जरूरी है.

Sep 17, 2016 19:30 (IST)
Link Copied
बाबा रामदेव ने कहा कि जेनेटिकली मोडिफाइड सीड से तैयार रिफाइंड ऑयल नुकसानदायक है. इसकी जगह लोगों को घी का सेवन करना चाहिए.

Sep 17, 2016 19:28 (IST)
Link Copied
डॉ कासलीवाल ने कहा पहले जमाना था कि बच्चे अपने बीमार मां-बाप को अस्पताल लाते थे, लेकिन अब मां बाप अपने जवान बच्चों को अस्पताल में लेकर आ रहे है. यह बहुत दुखद है.
Sep 17, 2016 19:25 (IST)
Link Copied
रामदेव ने कहा कि मैं 90 प्रतिशत लोगों का ब्लड प्रेशर ठीक कर देता हूं. उनकी दवाई बंद करा देता हूं.
Sep 17, 2016 19:22 (IST)
Link Copied
शिल्पा अरोड़ा (न्यूट्रीशनिस्ट) ने कहा कि हर घर में डॉक्टर है. वह किचन में है. शिल्पा ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि हम कहां गलत हैं, क्या गलत कर रहे हैं.
Sep 17, 2016 19:21 (IST)
Link Copied
Sep 17, 2016 19:20 (IST)
Link Copied
Sep 17, 2016 19:19 (IST)
Link Copied
मनीषा कोइराला (अभिनेत्री) ने कहा कि जीवनशैली का सबसे ज्यादा रोल है. मुझे जीवन का महत्व पता चला. यह कैंसर की बीमारी के बाद समझ में आया.
Sep 17, 2016 19:19 (IST)
Link Copied
डॉ आरआर कासलीवाल (चेयरमैन, क्लिनिकल एंड प्रिवेन्टिव कार्डियोलॉजी, मेदांता मेडिसिटी) ने कहा कि लोगों को स्ट्रैस के बारे में पता नहीं है.
Sep 17, 2016 19:12 (IST)
Link Copied
योगगुरु बाबा रामदेव (योगगुरु एवं पतंजलि समूह के संस्थानों के संस्थापक) ने कहा कि योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी अच्छा रहेगा. योग करने वालों का मन भी साफ रहता है. रामदेव ने कहा कि नशे से मन के पार अंधेरा, योग से मन के पार उजाला है. योग हमें मन के पार जाना सिखाता है.
Sep 17, 2016 19:05 (IST)
Link Copied
अब #NDTVYouthForChange कार्यक्रम का सातवां सत्र : फिट रहो इंडिया... में शामिल होने के लिए पहुंचे बाबा रामदेव

Sep 17, 2016 19:01 (IST)
Link Copied
Sep 17, 2016 19:00 (IST)
Link Copied
Sep 17, 2016 18:53 (IST)
Link Copied
अब #NDTVYouthForChange कार्यक्रम का सातवां सत्र : फिट रहो इंडिया... प्रश्न है - क्या हम सेहतमंद ज़िन्दगी की तरफ बढ़ रहे हैं, या उसकी अनदेखी की तरफ...? पैनलिस्ट :  बाबा रामदेव (योगगुरु एवं पतंजलि समूह के संस्थानों के संस्थापक), डॉ आरआर कासलीवाल (चेयरमैन, क्लिनिकल एंड प्रिवेन्टिव कार्डियोलॉजी, मेदांता मेडिसिटी), मनीषा कोइराला (अभिनेत्री), शिल्पा अरोड़ा (न्यूट्रीशनिस्ट)... शो की होस्ट नग़मा सहर
Sep 17, 2016 18:50 (IST)
Link Copied
दीपा मलिक ने कहा कि हमारे प्रदर्शन ने देश की शोभा बढ़ाई है. जब मेरे साथ हादसा हुआ था, उदासीनता तो हुई ही थी. हादसे ने सब बदल दिया था, लेकिन मैं मज़बूत बन कर निकली. अब मैं ज़्यादा अनुशासित हूं, मेरा जज़्बा चार गुना ज़्यादा है. मेरी व्हीलचेयर के व्हील्सो प्रगति की ही निशानी हैं.
Sep 17, 2016 18:38 (IST)
Link Copied
दीपा मलिक ने कहा,  कौन कहता है कि खेलों से आजीविका नहीं हो सकती. पैरालिंपिक से लौटने पर मेरे स्वागत को पूरी खाप मौजूद थी. जीवन के अखाड़े में दम दिखाने के लिए खाप ने सम्मान दिया. कामयाबी के बाद मुझे खाप के सामने पल्ला भी नहीं रखना पड़ा.
Sep 17, 2016 18:37 (IST)
Link Copied
सुशांत सिंह ने कहा कि मेरे घर में क्रिकेट का माहौल था, बहन प्रोफेशनल क्रिकेटर है.  तीन-चार महीने में तो फिटनेस ही ला पाया हूं. जब मैंने खेल को समझा तो उनके प्रति मेरा सम्मान बढ़ गया है.
Sep 17, 2016 18:35 (IST)
Link Copied
साक्षी मलिक ने माना कि वह कुश्ती में पहले पिछड़ रही थीं, लेकिन अंतिम के नौ सेकेंड में उन्होंने पूरा जोर लगाया और मैच जीत लिया
Sep 17, 2016 18:32 (IST)
Link Copied
मंदीप ने कहा कि हरियाणा रेसलिंग में पहले से आगे रहा है. आजकल हर दिन नई लड़कियां सीखने आ रही हैं. साक्षी की जीत के बाद ज़्यादा लड़की रेसलिंग में आना चाहती हैं. साक्षी की कामयाबी ने कई लड़कियों को प्रोत्साहित किया है. साक्षी की कामयाबी से रोज़ कुश्ती में नई लड़कियां आ रही हैं.
Sep 17, 2016 18:31 (IST)
Link Copied
दीपा कर्मकार के कोच विश्वेश्वर नंदी ने कहा कि हमें आधारभूत सुविधाओं की बहुत सख़्त ज़रूरत है. जिम्नास्टिक्स में हमने चीन को भी चुनौती दी.
Sep 17, 2016 18:30 (IST)
Link Copied
दीपा मलिक ने कहा कि 39 साल की उम्र में पहली बार भाला, गोला पकड़ा. कौन कहता है कि खेलों से आजीविका नहीं हो सकती. पैरालिंपिक से लौटने पर मेरे स्वागत को पूरी खाप मौजूद थी. जीवन के अखाड़े में दम दिखाने के लिए खाप ने सम्मान दिया. कामयाबी के बाद मुझे खाप के सामने पल्ला भी नहीं रखना पड़ा.मैंने ठान लिया था कि अपनी अपंगता को अपनी पहचान नहीं बनने दूंगी.
Sep 17, 2016 18:29 (IST)
Link Copied
दीपा मलिक ने कहा कि पैरालिंपिक के बारे में जागरूकता न के बराबर है. पैरालिंपिक को लेकर जागरूकता बढ़ाने में NDTV का अहम रोल है. लगने लगा था कि दीपा का जीवन एक कमरे में ख़त्म हो जाएगा. मेरी पहचान अपंग महिला की न रह जाए, ये ठान लिया था.
Sep 17, 2016 18:29 (IST)
Link Copied
साक्षी मलिक ने कहा कि खेल के साथ-साथ ज्ञान भी ज़रूरी है. हमारे देश में सुविधाओं की भारी कमी है. खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी बहुत ज़रूरी है. मैंने जब कुश्ती खेलना शुरू किया, तो बहुत कम लड़कियां थीं.
Sep 17, 2016 18:28 (IST)
Link Copied
दीपा कर्मकार ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई में कम मेहनत करनी पड़ती है. मुझे खेल से जुड़े परिवार से होने का फ़ायदा मिला.
Sep 17, 2016 18:24 (IST)
Link Copied
बॉलीवुड एक्टर और पर्दे पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि ऐसा नहीं कि देश में सिर्फ़ क्रिकेट ही पॉपुलर है. 1950 में फुटबॉल बहुत लोकप्रिय था.  क्रिकेट की पॉपुलेरिटी इसलिए है कि उसकी गवर्निंग बॉडी स्ट्रॉन्ग है. हर खेल में क्रिकेट जैसे मैनेजमेंट की ज़रूरत है. अगले साल पैरालिंपिक खिलाड़ी पर फ़िल्म कर रहा हूं.
Sep 17, 2016 18:23 (IST)
Link Copied
मंदीप ने कहा कि साक्षी की जीत के बाद ज़्यादा लड़की रेसलिंग में आना चाहती हैं. साक्षी की कामयाबी ने कई लड़कियों को प्रोत्साहित किया. साक्षी की कामयाबी से रोज़ कुश्ती में नई लड़कियां आ रही हैं.
Sep 17, 2016 18:22 (IST)
Link Copied
मंदीप सिंह (कुश्ती कोच) ने कहा कि हरियाणा रेसलिंग में पहले से आगे रहा है. आजकल हर दिन नई लड़कियां सीखने आ रही हैं.
Sep 17, 2016 18:22 (IST)
Link Copied
दीपा कर्मकार के कोच विश्वेश्वर नंदी ने कहा NDTV को धन्यवाद खेल को लेकर शुरुआत की. मैं जिम्नास्टिक्स में कुछ और खिलाड़ी तैयार कर रहा हूं. दीपा को लेकर मेरा सपना है, 2020 तक पदक पाना.
Sep 17, 2016 18:21 (IST)
Link Copied
दीपा मलिक ने कहा कि NDTV इकलौता चैनल जिसने हमारे बारे में बात की. पैरालिंपिक के बारे में जागरूकता न के बराबर. पैरालिंपिक को लेकर जागरूकता बढ़ाने में NDTV का अहम रोल.
Sep 17, 2016 18:21 (IST)
Link Copied
ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली व्रेस्लर साक्षी मलिक ने कहा कि पूरा देश प्रार्थना कर रहा था, तो कुछ करके दिखाना ही था. पढ़ाई और खेल दोनों साथ साथ जरूरी है. अपने साथी दोस्तों की एप्लीकेशन भी लिखती रही हूं.
Sep 17, 2016 18:20 (IST)
Link Copied
ओलिंपिक जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने कहा कि जाने से पहले ये था कि कुछ करना है वहां पर. वॉल्ट में मैंने पूरी मेहनत की और पूरी कोशिश की. मेडल भले ना मिला हो लेकिन वो मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. मेरा इरादा अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का था.
Sep 17, 2016 18:13 (IST)
Link Copied
(रियो पैरालिंपिक, 2016 में रजक पदक विजेता पैरा एथलीट) ने कहा कि हमारे बारे में कभी कोई चैनल बात नहीं करता था, सिर्फ एनडीटीवी ने बात की. धन्यवाद.
Sep 17, 2016 18:05 (IST)
Link Copied
अब #NDTVYouthForChange कार्यक्रम का छठा सत्र : खेलो इंडिया खेलो में प्रश्न...
आने वाली पीढ़ियों में खेल-कूद के प्रति कितना आकर्षण है...? पैनलिस्ट : दीपा कर्मकार (जिमनास्ट), दीपा मलिक (रियो पैरालिंपिक, 2016 में रजक पदक विजेता पैरा एथलीट), बिश्वेश्वर नंदी (जिमनास्टिक कोच), साक्षी मलिक (फ्रीस्टाइल पहलवान एवं ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता), मंदीप सिंह (कुश्ती कोच), सुशांत सिंह राजपूत (अभिनेता)... शो की होस्ट सिक्ता देव
Sep 17, 2016 17:57 (IST)
Link Copied
राहुल कुमार (सह-संस्थापक, ट्रूली मैडली) का कहना है कि लोगों का सामाजिक दायरा अब सिकुड़ गया है. पहले आसपास के ही लोगों को रिश्तों का पता चलता था. आजकल छोटे शहरों के 45 फ़ीसदी लोग मैट्रिमोनियल साइट प्रयोग करते हैं.
Sep 17, 2016 17:57 (IST)
Link Copied
साकेत मोदी (उद्यमी एवं एथिकल हैकर) का मानना है कि डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल की कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं है. लेकिन लोग स्मार्टफोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. डिजिटल दुनिया के ज़रिए किसी की भी ज़िंदगी में दखल अब आसान हो गया है. आज के दौर में देखा जाए तो डिजिटल समाज का सबसे नकारात्मक असर डिप्रेशन है.
Sep 17, 2016 17:56 (IST)
Link Copied
सुमेर पसरीचा (अभिनेता एवं कॉमेडियन) ने कहा कि सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफॉर्म देता है. मैंने सोचा ही नहीं था पम्मी आंटी के बारे में, सोचता तो शायद पम्मी आंटी जहां हैं, वहां नहीं होती.
Sep 17, 2016 17:52 (IST)
Link Copied
सुमेर पसरीचा (अभिनेता एवं कॉमेडियन) ने कहा कि पम्मी अंटी के किरदार को शुरू में कुछ लोगों ने सराहा बाद में यह सिलसिला शुरू हो गया.
Sep 17, 2016 17:41 (IST)
Link Copied
साकेत मोदी (उद्यमी एवं एथिकल हैकर) का कहना है कि लोगों के पास स्मार्टफोन है. लेकिन लोगों के पास फोन का प्रयोग करने की ट्रेनिंग नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से सीबीएसई का सिलेबस चेंज नहीं हुआ है.
Sep 17, 2016 17:39 (IST)
Link Copied
श्रीवास्तव ने कहा, डिजिटल मीडियम से बीएसएनएल में पोर्टल में शिकायत दर्ज की जा सकती है और समाधान भी मिलता है. डिजिटल इंडिया का गांव तक पहुंच रहा है.
Sep 17, 2016 17:38 (IST)
Link Copied
अनुपम श्रीवास्तव (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएसएनएल) का मानना है कि तकनीक से लोग जुड़ते भी हैं. लेकिन यह अपनी जगह दुर्भाग्य है कि बेटा अपनी मां से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाता लेकिन खुशी की बात है कि सोशल मीडिया के जरिये बात कर पाता  है. यह विरोधाभास है.
Sep 17, 2016 17:36 (IST)
Link Copied
शुभो सेनगुप्ता (डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट) का कहना है कि आज मेरी मां मेरी बेटी से चैट पर बात करती है. सोशल मीडिया पर वर्तमाम ज्यादा महत्वपूर्ण है. भविष्य के बारे में यही तय करता है.
Sep 17, 2016 17:25 (IST)
Link Copied
Sep 17, 2016 17:14 (IST)
Link Copied
अब #NDTVYouthForChange कार्यक्रम के पांचवें सत्र : 'कितने दूर, कितने पास' का सवाल...
क्या सोशल मीडिया दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है...? पैनलिस्ट : अनुपम श्रीवास्तव (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएसएनएल), सुमेर पसरीचा (अभिनेता एवं कॉमेडियन), साकेत मोदी (उद्यमी एवं एथिकल हैकर), राहुल कुमार (सह-संस्थापक, ट्रूली मैडली), पापा सीजे (स्टैंड-अप कॉमेडियन), शुभो सेनगुप्ता (डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट)... शो के होस्ट राजीव मखनी
Sep 17, 2016 16:46 (IST)
Link Copied
वाजिद अली ने कहा कि अच्छे बुरे लोग हर दौर में रहे होंगे और वैसा ही संगीत बना होगा. जो चीज बिकती है वह गलत नहीं है.
Sep 17, 2016 16:44 (IST)
Link Copied
कौशर मुनीर का कहना है कि आज के नौजवानों की मांग है कि गानों में अंग्रेजी शब्द हो.
Sep 17, 2016 16:42 (IST)
Link Copied
साजिद अली ने कहा कि आजकल लोग एक गाना भी ले आते हैं और कहतै हैं कि ऐसा गाना बना दो.
Sep 17, 2016 16:32 (IST)
Link Copied
गायिका कनिका कपूर ने कहा कि हर गाने में संगीत है. उन्होंने कहा कि हर गाने की गायिकी अलग है.
Sep 17, 2016 16:31 (IST)
Link Copied
गीतकार एवं पटकथा लेखक कौसर मुनीर ने कहा कि हमारी फिल्मों के गीतों में बदलाव आ रहा है. गुलजार साहब के गीत भी बदले हैं. हर गीतकार के बोलों में बदलाव आया है. यह सब आज के जमाने के हिसाब से हो रहा है.
Sep 17, 2016 16:26 (IST)
Link Copied

साजिद ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बाजार का काफी दबाव है.
Sep 17, 2016 16:25 (IST)
Link Copied
साजिद अली ने कहा कि सच बोलूंगा. पहले संगीत मांगा जाता था तब बनाया जाता है, अब संगीत छीन लिया जाता है.
Sep 17, 2016 16:24 (IST)
Link Copied
वाजिद अली ने कहा कि बॉलीवुड में मजबूरी होती है ऐसा संगीत देने की क्योंकि वह जमाने की जरूरत है. वाजिद ने कहा कि फिल्म संगीत में काफी चीजें ऐसी होती है जिसमें स्टोरी और कैरेक्टर के हिसाब से काम करना होता है.
Sep 17, 2016 16:13 (IST)
Link Copied
Sep 17, 2016 16:13 (IST)
Link Copied
#NDTVYouthForChange कार्यक्रम के चौथे सत्र : गाता रहे मेरा दिल में सवाल... क्या बॉलीवुड आज के जमाने के टैलेंट का जश्न मना रहा है...? पैनल में प्रसून जोशी, संगीतकार साजिद वाजिद, कौसर मुनीर... बस कुछ ही पलों में...
Sep 17, 2016 16:08 (IST)
Link Copied
जाने-माने वकील केटीएस तुलसी ने एक कविता का पाठ कर महिलाओं के प्रति अपनी बात कही.
Sep 17, 2016 16:00 (IST)
Link Copied
मौके पर मौजूद मालिनी अवस्थी ने एक गाना गाकर समाज को महिलाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.
Sep 17, 2016 15:52 (IST)
Link Copied
जोशी ने कहा कि महिला जब मां बनती है तो उसे पर ही जिम्मेदारी गई है. क्यों पुरुष इस मामले में आगे नहीं आते हैं, क्यों पुरुषों को छुट्टी नहीं दी जाती और कहा जाता कि वे बच्चों को देखें. इच्छा तो दोनों की थी.
Sep 17, 2016 15:51 (IST)
Link Copied
जोशी ने कहा कि महिला का संघर्ष गर्भ से ही शुरू हो जाता है. कहीं, भ्रूण हत्या न हो जाए. समाज में अभी भी महिलाओं पर नौकरी के बाद घर की जिम्मेदारी भी डाली जाती है.
Sep 17, 2016 15:49 (IST)
Link Copied
प्रसून जोशी ने कहा कि यह स्थिति शर्मनाक है कि महिलाओं पर चिंताओं की जरूरत है. इस विषय पर चर्चा की जरूरत पड़ रही है.
Sep 17, 2016 15:48 (IST)
Link Copied
साइरी ने कहा कि मोबाइल क्रांति के साथ देश में महिलाओं को भी अधिकार मिला है. महिलाएं खुद संपर्क करने लगी हैं. आगे बढ़ने लगी है. वे हमसे सीधे संपर्क करती हैं. यह सब तकनीक की वजह से हो रहा है. सिस्टम और सपोर्ट की वजह से हो रहा है.
Sep 17, 2016 15:46 (IST)
Link Copied
साइरी ने कहा है कि आज से 10 साल पहले महिलाओं को घर में बैठने की बात कही जाती थी, उन्हें परिवार की जिम्मेदारी दी जाती थी. अब कुछ बदलाव है और अब हर महिला चाहती है कि वह सक्षम हो. वह अपनी बात कह सके. उन्होंने कहा कि साइंस और टेक्नॉलोजी भी आर्ट और सिनेमा के समाम समाज में बदलाव का काम कर सकता है.
Sep 17, 2016 15:45 (IST)
Link Copied
सोनम कपूर का कहना है कि अगर आपके दिमाग में कुछ हैं, आपके कुछ सपने हैं तो आपको कुछ करना चाहिए..  सोनम ने कहा कि हम लोगों को समाज में योगदान देना होगा. बिना डरे अपनी राय अपनी इच्छा पूरी करनी चाहिए. सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
Sep 17, 2016 15:43 (IST)
Link Copied
जोशी ने कहा, समाज में बेटी और बहू घर के भीतर रह जाती हैं, उनके लिए दरवाजा खोलने की जरूरत है.
Sep 17, 2016 15:43 (IST)
Link Copied
प्रसून जोशी ने कहा कि अगर लोग एक्सेप्शनल नहीं हैं तो उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा. सभी लोग एक्सेप्शनल नहीं होते हैं.
Sep 17, 2016 15:42 (IST)
Link Copied

प्रसून जोशी ने कहा कि जीने की शर्त एक्सेप्श्नल नहीं होनी चाहिए.

Sep 17, 2016 15:41 (IST)
Link Copied
सोनम ने कहा कि अच्छे लोगों की कहानियां लोगों तक पहुंचाया जाए तो समाज में बदलाव आएगा. युवा इससे प्रोत्साहित होगा.
Sep 17, 2016 15:38 (IST)
Link Copied
सह-संस्थापक, Sheroes साइरी चहल ने कहा कि समाज में बदलाव हमसे ही आएगा. सोनम ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.
Sep 17, 2016 15:34 (IST)
Link Copied
जब माउंट एवरेस्ट पर अरुणिमा पहुंची तो उनके मन में क्या था, इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं टूट गई थी, लेकिन हिम्मत नहीं हारी थी. जब मैं हॉस्पिटल के बेड पर थी तब चीख रही थी.
Sep 17, 2016 15:32 (IST)
Link Copied
अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि जिन लड़कियों ने अपनी जिंदगी में कुछ पाया है. उनका भी फर्ज बनता है कि समाज को वे कुछ वापस दें.
Sep 17, 2016 15:31 (IST)
Link Copied
सोनम कपूर ने कहा, अनिल कपूर फेमिनिस्ट हैं वो मेरे पिता हैं और उन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा दी.
Sep 17, 2016 15:28 (IST)
Link Copied
ऐडगुरु और गीतकार प्रसून जोशी ने अपनी कविता की पंक्ति पढ़ समाज की हकीकत को बयां किया.
Sep 17, 2016 15:23 (IST)
Link Copied

एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा सिन्हा भी शामिल हुई हैं.
Sep 17, 2016 15:22 (IST)
Link Copied

एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम के तीसरे सत्र में भाग लेने के लिए आईं सोनम कपूर
Sep 17, 2016 15:17 (IST)
Link Copied
तीसरा सत्र : और सुबह होकर रही... में सवाल एक महिला इस समाज से कितनी उम्मीद कर सकती है...?
इस सत्र में  सोनम कपूर (अभिनेत्री), प्रसून जोशी (गीतकार), अरुणिमा सिन्हा (माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला), सैरी चहल (सह-संस्थापक, Sheroes)
Sep 17, 2016 15:04 (IST)
Link Copied
शूजित सरकार ने कहा कि फिल्म के संकेत और संदेश लोग समाजिक तौर पर भी स्वीकार करते हैं.
Sep 17, 2016 14:59 (IST)
Link Copied
तापसी ने कहा कि डीटीसी की बसों में लड़कियों को गलत जगह पर छुआ जाता है. लड़की को आखिर लगने लगता है कि आखिर उसने क्या गलत किया है.
Sep 17, 2016 14:59 (IST)
Link Copied
तापसी ने कहा कि दिल्ली में लड़कियों को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है.
Sep 17, 2016 14:54 (IST)
Link Copied
बिगबी ने अपनी नातिन के लिए लिखी चिट्ठी के बारे में कहा कि वह सभी बेटों के लिए भी लिखा है.
Sep 17, 2016 14:50 (IST)
Link Copied
क्या हमारे लड़कों में इतनी हिम्मत हैं कि वह दहेज के खिलाफ खड़े हो पाएंगे. अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा.
Sep 17, 2016 14:48 (IST)
Link Copied
बिग बी ने कहा कि देश के लड़के जरूर बदलेंगे.
Sep 17, 2016 14:46 (IST)
Link Copied
कीर्ति ने कहा कि शर्म की बात है कि जब जब किसी के साथ संबंध में होते हैं और जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह आपके साथ नहीं होता यह काफी तकलीफदेह है. वह समाज के विचार से बंधा है.
Sep 17, 2016 14:44 (IST)
Link Copied
फिल्म पिंक की अन्य महिला कलाकार एंड्रिया ने कहा कि महिलाओं को हर जगह ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिलॉन्ग में भी लोगों ने फिल्म को देखा है और मैं उम्मीद करती हूं कि समाज बदलेगा.
Sep 17, 2016 14:38 (IST)
Link Copied
तापसी ने कहा कि कोर्ट में हादसे की शिकार लड़की के साथ जो व्यवहार होता है भी समाज पर सवाल उठाता है. वह उसे रोज दिक्कत झेलनी पड़ती है.
Sep 17, 2016 14:37 (IST)
Link Copied
तापसी ने कहा कि आदमी औरत में भगवान ने जो अंतर दिया है वह गलत तरीके से समाज में लिया गया है.
Sep 17, 2016 14:35 (IST)
Link Copied
लड़कियों के पहनावे पर किए गए एक सवाल पर बिगबी ने कहा कि सब बातें लड़कियों के लिए होती हैं, लेकिन संदेश लड़कों के लिए है.
Sep 17, 2016 14:34 (IST)
Link Copied
शूजित सरकार ने कहा कि कपड़े सभी पहनते हैं, लेकिन आप किस नजर से देखते हैं यह मायने रखता है. मैं क्या दिखाना चाहता हूं. यह मेरे पर निर्भर है. मैंने कैमरा पर्सन को निर्दश साफ दिया था कि कैमरा ऐसा दिखाए कि कुछ भद्दा न लगे.
Sep 17, 2016 14:32 (IST)
Link Copied
तापसी ने कहा कि सीन से पहले करीब आधा घंटे पहले से निर्देशक हमें तैयार कर देते थे और हम काफी गंभीर हो जाते थे. एक सीन के लिए तो हमें पूरी रात सोने के लिए मना किया गया था. केवल आधे घंटे तक सोने को कहा गया था.
Sep 17, 2016 14:30 (IST)
Link Copied
फिल्म के अन्य कलाकार अंगद सिंह ने कहा कि शूजित दा ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना, मैं शुक्रगुजार हूं.
Sep 17, 2016 14:29 (IST)
Link Copied
बिग बी ने कहा कि मेरे विचार पहले से महिलाओं के प्रति संजीदा रहे हैं.
Sep 17, 2016 14:29 (IST)
Link Copied


अमिताभ ने कहा,  जब विषय मेरे पास आया तभी से ऐसे विचार आए ऐसा नहीं है. पहले से ही मेरे विचार महिलाओं के प्रति सम्मान रहा है. मैं पहले से ही महिलाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी होगा वह मरने के बाद बेटे और बेटी में आधा-आधा बंटेगा.
Sep 17, 2016 14:27 (IST)
Link Copied
बिगबी ने कहा कि इस फिल्म के दौरान सभी कलाकार कई बार रोए. सभी काफी भावुक हो गए थे. जब से इस विषय को सुना तब से लेकर अब तक भावुकता बनी है.
Sep 17, 2016 14:26 (IST)
Link Copied
अमिताभ बच्चन ने फिल्म पिंक पर राय देते हुए कहा कि निर्देशक मेरे पास केवल विषय लेकर आए थे और मैंने विचारधारा को उसी समय स्वीकार किया. फिल्म के पटकथा और बाकी सब काम बाद में तय हुए. दोनों ने फिल्म पर काफी चर्चा की.
Sep 17, 2016 14:23 (IST)
Link Copied
#NDTVYouthForChange में महिलाओं के विषय पर चर्चा के लिए बॉलीवुड के सितारे


Sep 17, 2016 14:20 (IST)
Link Copied
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे अमिताभ बच्चन, शूजित सरकार और तापसी पन्नू
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जॉर्जिया मेलोनी और ज़ेलेंस्की से की मुलाकात
NDTV यूथ फॉर चेन्ज : युवाओं की आवाज़, युवाओं को आवाज़
Karnataka Election Results : कर्नाटक में 'किंग' बनी कांग्रेस, बीजेपी ने कबूल की 'हार'
Next Article
Karnataka Election Results : कर्नाटक में 'किंग' बनी कांग्रेस, बीजेपी ने कबूल की 'हार'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;