विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2018

अगर भाषा कारण है, तो किशोरचंद्र ही नहीं, मोदी-शाह समेत अनगिनत पर रासुका लग जाएगा

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    दिसंबर 28, 2018 13:54 pm IST
    • Published On दिसंबर 28, 2018 13:53 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 28, 2018 13:54 pm IST

मणिपुर के पत्रकार किशोरचंद्र वांग्खेम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक साल की सज़ा हुई है. NSA का एक सलाहकार बोर्ड होता है. 11 दिसंबर को राज्य सरकार ने पत्रकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को इसके सामने पेश किया. 13 दिसंबर को बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी और NSA के तहत गिरफ्तारी को मंज़ूरी दे दी. बोर्ड ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपी की पिछली गतिविधियों पर विचार किया गया है. यह देखा गया है कि उसकी गतिविधियों से राज्य की सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था को लेकर कोई ख़तरा तो पैदा नहीं हो सकता है. आशंका है कि जेल से छूटते ही आरोपी पूर्वाग्रही गतिविधियों को जारी रखेगा, इसलिए इसे अधिकतम 12 महीने के लिए हिरासत में रखा जाए. किशोरचंद्र मणिपुर के ISTV के एंकर रिपोर्टर हैं. 21 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें BJP सरकार की आलोचना की थी. मैतेई भाषा में राज्य के मुख्यमंत्री एम बीरेन सिंह की कड़ी आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ने राना झांसी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था और उसे मणिपुर में स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ दिया था. किशोरचंद्र ने इसी बात की आलोचना की थी. बताया गया है कि उन्होंने BJP सरकार, संघ के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. सरकार को गिरफ़्तार करने की चुनौती दी थी.

हमारे संस्कृत से जुड़े संस्थान किस हाल में हैं?

गिरफ्तार किए गए और 25 नवंबर को ज़मानत पर रिहा हो गए. अदालत ने माना कि उन्होंने बस सार्वजनिक हस्ती की सड़क की भाषा में आलोचना भर की थी. अदालत ने अपने फैसले में लिखा है कि नहीं लगता कि दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने की कोशिश की गई है. न ही इनकी बातों में नफ़रत फैलाने की कोई बात नज़र आती है, लेकिन NSA बोर्ड के फैसले के बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया. हर तरफ इस फैसले की आलोचना हुई है. भाषा शालीन होनी चाहिए, लेकिन क्या इसके लिए किसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बंद कर देना चाहिए? फिर तो सोशल मीडिया पर नेहरू के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में न जाने कितने लोग जेल में बंद हो गए होते, न जाने कितने नेता-मंत्री जेल में होते. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह सार्वजनिक व्यक्ति हैं. उनकी आलोचना होगी. उनकी आलोचना की क्या भाषा होगी, यह किसी कानून से तय नहीं हो सकता.

सरकारी बैंकों की हालत क्यों ख़राब है?

ख़राब भाषा और हिंसक भाषा की हमेशा आलोचना होगी, लेकिन इसे ठीक करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का इस्तमाल होगा, यह उचित नहीं है. इस हिसाब से तो प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों कई बार भाषा की मर्यादा तोड़ जाते हैं. उनके विरोधी भी उनके ख़िलाफ़ भाषा की मर्यादा तोड़ जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने पर उनके कार्यकाल में दर्जनों लोग अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तार किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना की, तो केस हो गया. क्या प्रधानमंत्री वाकई इन चीज़ों पर ध्यान नहीं देते? मामूली बातों पर ट्वीट करने का टाइम होता है, मगर इन बातों की कभी आलोचना करते नहीं देखा. क्या उनकी और मुख्यमंत्रियों की आलोचना करने पर जेल होना चाहिए? क्या वाकई आपको लगता है कि किशोरचंद्र की भाषा के कारण मणिपुर की कानून व्यवस्था को ख़तरा है? इन सब बातों को ध्यान में रखा कीजिए, वरना बोलने के तमाम दरवाज़े बंद हो जाएंगे और एक दिन आपके घर के दरवाज़े बंद किए जाएंगे.

अरुण जेटली को कैसे समझ आ गया एक GST रेट, क्या आप समझ पाए...?

हाल ही में 'अनारकली ऑफ आरा' फिल्म के निर्देशक अविनाश के खिलाफ़ लखनऊ के थाने में केस दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री का एक फोटोशॉप बयान चल रहा था, जिसे अविनाश ने अनजाने में ट्वीट करते हुए जूता मारने की बात लिख दी. अविनाश ने इसके लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया है. भाषा की आलोचना हो सकती है, मगर क्या पुलिस को इन सब मामलों में पड़ना चाहिए? जूते मारने से लेकर पुतले फूंकने के न जाने कितने नारे लगते हैं, क्या अब यह सब अपराध हैं? फिर पुलिस हर प्रदर्शन में हथकड़ियां लेकर जाए, नारा लगाने वालों को पहनाती रहे. उसकी हथकड़ियां कम पड़ जाएंगी.

रेल भर्ती के हों या यूपी पुलिस भर्ती के, कब तक होगा ऐसा

और अगर यही सही है तो एकतरफा क्यों हो रहा है, क्या वही थाना प्रभारी मुख्यमंत्री की भाषा को लेकर केस दर्ज कर सकता है? ख़ुद प्रधानमंत्री नोटबंदी के दौरान चौराहे पर जूते मारने की बात कर चुके हैं. जूते मारने की बात हमारी भाषा की सामंती और ख़राब विरासत है. इस कारण असहमति का अंजाम क्या केस मुकदमा और थाना-पुलिस होगा? मैं तो पुतला फूंके जाने का भी विरोधी हूं, और जूते मारने का भी, लेकिन इस मामले में पुलिस के पड़ने का भी विरोधी हूं.

लड़कियों को लेकर समाज में इतनी हिंसा क्यों?

असम से लोकसभा में सांसद बदरुद्दीन अजमल का व्यवहार भी अभद्र था. उन्होंने माफी मांग ली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP को लाभ पहुंचाने के सवाल पर भड़क गए और धमकी देने लगे. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है. मुझे हमेशा मीडिया का सम्मान करना चाहिए. अच्छा हुआ, सदबुद्धि आ गई, वर्ना वे पत्रकार का सिर तोड़ देने की बात कर रहे थे. मीडिया और सोशल मीडिया में जब अजमल की आलोचना हुई, तब उन्हें समझ आया कि क्या ग़लत किया है. अच्छा होता कि ख़ुद समझ जाते और प्रायश्चित्त करते. आप मीडिया से उम्मीद करते हैं तो आप देखें कि मीडिया आपके साथ क्या व्यवहार कर रहा है, आप यह भी देखिए कि सरकार मीडिया के साथ क्या व्यवहार करती है? आप मीडिया के साथ क्या व्यवहार कर रहे हैं?

 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: