विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2018

माता से आवारा होती गायों से खेतों को कैसे बचा रहे हैं राजस्थान के किसान

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    नवंबर 26, 2018 21:09 pm IST
    • Published On नवंबर 26, 2018 21:09 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 26, 2018 21:09 pm IST
"20 बिस्वा का एक बीघा होता है. 40 बिस्वा मतलब दो बीघा. इतनी ज़मीन है मेरे पास. गायों का हमला इतना बढ़ गया कि खेत में चहारदीवारी बनानी पड़ी. एक बीघे के लिए 20 से 25 ट्राली पत्थर के टुकड़े लगते हैं. एक ट्राली 900 से 1200 रुपये तक की आती है. अगर ट्रैक्टर अपने घर का है तो 700-800 प्रति ट्राली के खर्चे में हो जाता है लेकिन आम तौर पर 1000 से 1200 रुपये प्रति ट्रॉली लग ही जाता है. पत्थर के टुकड़े ट्रॉली के हिसाब से मिलते हैं. चांदपुर की पहाड़ी से ये पत्थर कट रहे हैं. अवैध खनन सुना है न आपने. वहीं से ला रहे हैं. एक बीघे की बाउंड्री बनाने में 35 से 40 हज़ार लग जाते हैं. मेरे तो 60-70 हज़ार लग गए."
 
q86kqfdg
यह हिसाब कमाई का नहीं है बल्कि उस लागत का है जो गायों के कारण किसानों के बहीखाते में हाल फिलहाल से जुड़ने लगा है. राजस्थान के धौलपुर के पुरानी छावनी गांव में कई खेतों में चारदिवारी नज़र आई. चार से पांच फुट की चारदिवारी बनाने से भी काम नहीं होता है. उसे और ऊंचा और मज़बूत बनाने के लिए कंटीली झाड़ियों को काट कर दीवारों के साथ खड़ा करना पड़ता है ताकि गायें फांद कर खेतों में न घुस जाएं. इसका भी अलग से 10-15 हज़ार ख़र्च आ जाता है.
 
r3disgug

गायों ने गांवों को बदल दिया है. गांवों में गायों के नाम बदल गए हैं. कोई उन्हें आवारा गायें कहता है, कोई गाय के साथ आतंक जोड़ता है. नौजवान गायों को देख कर मोदी जी, योगी जी और वसुंधरा जी भी कहने लगे हैं. ये देखो, मोदी जी योगी जी जा रहे हैं. गाय की राजनीति माता कहने से शुरू हुई थी, आवारा कहने पर आ गई है.
 
i4ru1hcc

राजस्थान में गायों को लेकर कितनी राजनीति हुई. कड़े नियम बने इसके कारण आप हाईवे पर सांड और गायों को घूमते देखेंगे. ग्वालियर जाते हुए हाईवे पर एक बछड़े को कोई गाड़ीवाला मार गया था. उसे तड़पता देख मन मचल गया. जगह-जगह पर गाय, बैल, बछड़े और सांड घूमते मिल जाएंगे. अब इन्हें कोई नहीं बेचता है. कोई नहीं ख़रीदता है. गौशालाएं नहीं हैं. गायों का समूह चारे की तलाश में दरबदर भटक रहा है. जब कोई खिलाएगा नहीं तो दूसरे के खेतों में धावा तो बोलेंगे ही.
 
pel9n8mo

प्रमोद पालीवाल ने बताया कि पांच फुट दीवार बनाने से भी काम नहीं चलता है. उसके बाद भी रात को खेतों में जाना पड़ता है कि कहीं गायों ने हमला तो नहीं कर दिया. किसान अब चौकीदारी भी कर रहा है. पिछले साल बाजरा और चना की फसलों को काफी नुकसान हुआ था. नवंबर के महीने में धौलपुर में मेला लगता था. लेकिन गौ हत्या की राजनीति के कारण उस साल पशुओं की बिक्री ही नहीं हुई. कोई ख़रीदार नहीं था तो सांड और बछड़े को वहीं छोड़ चले गए. इस कारण भी यहां इनकी संख्या बढ़ गई है. अगर खेतों को दीवार से घेरने के लिए 40-50 हज़ार ख़र्च करने पड़ेंगे तो आप अंदाज़ा कीजिए कि हम पर क्या गुज़री होगी.
 
9kgh79h

इस कहानी के साथ मैंने जो तस्वीरें लगाई हैं, उन्हें अपनी आंखों से देखना एक ऐसे बदसूरत मंज़र को देखना था, जिसकी कीमत किसान ही नहीं पहाड़ भी चुका रहे हैं.

गायों के नाम पर खेतों में दीवार बनाने के लिए इन पत्थरों के धंधे से किसे लाभ हुआ होगा. ज़रूर गो हत्या की राजनीति का लाभ एक तबके को मिला होगा जो अवैध खनन के ज़रिए लाल पत्थर के चट्टानों को काट कर सप्लाई करने में लगा होगा.

राजस्थान के गांवों में जाएं तो खेतों को देखिए. अगर वहां दीवारें मिलें तो सोचिए कि राजनीति किस तरह ज़मीन पर असर पैदा करती है. टीवी के सामने गाय को लेकर भड़काने वाले बयान देकर उस मध्यम वर्ग के बीच अपनी राजनीति तो चमका गए लेकिन उसकी कीमत किसान किस तरह से चुका रहे हैं, यह किसी को नज़र नहीं आया. अगर गौशालाएं होतीं, वहां व्यवस्थाएं होती तो गऊ माता को कोई आवारा गाएं नहीं कहता. गायों से खौफ खाकर दीवारें नहीं खड़ी करता. खुले हुए खेतों में इन दीवारों के बनने से गांव के रास्ते बदल गए हैं. एक खेत से दूसरे के खेत में जाने के रास्ते बदल गए हैं. रास्ता लंबा हो गया है. घुमावदार हो गया है.
 
riduod34

यह मुद्दा आपको नहीं दिखेगा मगर खेतों में दीवारें दिखेंगी, उन दिवारों के पीछे किसानों की चिन्ता भी कि गायों के कारण 50 हज़ार लगा दिया तो बचा क्या. इस राजनीति में बदलाव नहीं आया तो जल्दी ही राजस्थान में या तो खेत खाली छोड़ दिए जाएंगे या फिर हर खेत में चारों तरफ दीवार बन जाएगी जहां फसलें नहीं उगा करेंगी, दीवारें बना करेंगी.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com