विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

मोदी जी अपने बचपन का किस्सा छोड़िए, इनके बचपन की सोचिए

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अप्रैल 24, 2019 16:36 pm IST
    • Published On अप्रैल 24, 2019 16:36 pm IST
    • Last Updated On अप्रैल 24, 2019 16:36 pm IST

दो साल पहले जब मैंने प्राइवेट स्कूलों की लूट पर लगातार कई दिनों तक प्राइम टाइम किया था तब लोगों ने रास्ते में रोक कर कहा कि आप मोदी विरोध में ऐसा कर रहे हैं. मुझे समझ नहीं आया कि स्कूलों के इस लूट सिस्टम पर रिपोर्ट करने का संबंध मोदी विरोध से कैसे है.

ख़ैर. लूट जारी है. क्योंकि इन स्कूलों में पीछे से नेताओं का पैसा सफेद होता है. मीडिया घराने भी स्कूल चलाने लगे हैं. इसलिए संघर्ष करने वाले अभिभावक अनाम चैनलों की यू-ट्यूब रिकार्डिंग शेयर कर खुश हो रहे हैं. जिन चैनलों को नामी मानते हैं उन पर उनकी व्यथा नहीं है और न होगी कभी. अपवाद छोड़ कर.

हर साल कुछ अभिभावक संघर्ष करते हैं. बाकी अभिभावक अपनी ग़ुलामी को जारी रखते हैं. उनके पास ग़ुलामी का प्रीमियम भरने का पैसा होता है. मगर जिन अभिभावकों ने संघर्ष का रास्ता अपनाया है, उनकी कहानी दिलचस्प है. राजनीतिक समझ भले अधूरी हो मगर लड़ने की समझ तो है. राजनीतिक समझ अधूरी इसलिए कहा कि यह तंत्र हवा में नहीं बनता है. जिस स्कूल के बाहर बच्चे पढ़ रहे हैं उसी स्कूल में 30 अप्रैल को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जा रहे हैं. ऐसा एक अभिभावक ने बताया है.

नोएडा में एपीजे स्कूल को बढ़ी हुई फीस लौटानी पड़ी है. स्कूल ने एक सत्र की फीस 5000 रुपये अधिक कर दी. अभिभावकों का समूह ज़िला फीस नियम कमेटी (DFRC) चले गए. जब नियमन समिति ने चेतावनी दी तो स्कूल को फीस लौटानी पड़ी है. स्कूल ने यह भी कहा है कि वह इसके ऊपर की समिति में फैसले को चुनौती देगा. स्कूल पर 5 लाख का जुर्माना लगा है. (टाइम्स ऑफ इंडिया)

0m20elhk

अब आप इस तस्वीर को देखिए. सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के बाहर बच्चे ज़मीन पर पढ़ाई कर रहे हैं. इन्हें स्कूल ने भीतर आने से रोका हुआ है. ज़िला प्रशासन ने क्लास में बैठने के निर्देश जारी किए हैं मगर कोई फर्क नहीं पड़ा है. एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल 94,980 रुपये मांग रहा है. साल का. ज़िला फीस नियम कमेटी ने 75,783 रुपये तय किए हैं. मगर बेस ईयर फीस 69,000 होती है. 4 अप्रैल से स्कूल ने 47 बच्चों को क्लास में नहीं आने दिया है. जबकि उन्होंने 69,000 रुपये जमा करा दिए हैं.

अभिभावकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भेजा है. कई संस्थाओं में शिकायत की है. स्कूल के खिलाफ कार्रवाई का आदेश भी जारी हुआ है. सोमवार को ज़िलाधिकारी के कार्यालय में 47 बच्चों की क्लास लगाई गई. आज स्कूल के गेट पर ये बच्चे बैठे हैं. 1 मई से परीक्षा है और 20 दिनों से इन बच्चों ने एक भी क्लास नहीं की है.

स्कूल ने हाईकोर्ट जाकर फरवरी 2019 के ज़िला फीस नियम समिति के आदेश पर रोक हासिल कर ली है. उन अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर कर दिया जो अपने बच्चों को बचाने के लिए स्कूल के भीतर गए थे. बच्चों को अलग कमरे में रख दिया गया था. ऐसा अभिभावकों ने बताया है. अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है. हमारे पास स्कूल का पक्ष नहीं है. जो भी पक्ष हो स्कूल को इतना कठोर नहीं होना चाहिए. भले उनके संपर्क में हर दल के नेता और मंहगे वकील हों लेकिन ये सोचना चाहिए कि इन बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. शर्म आनी चाहिए.

मीडिया ऐसी ख़बरों को किसी किनारे छाप देता है. पाठक और दर्शक को ट्रेनिंग दी गई है कि वे किस तरह की खबरें देखें. जैसे आप इस वक्त सभी चैनलों पर प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू देख रहे हैं जिसे अभिनेता अक्षय कुमार ने लिया है. आज यही महत्वपूर्ण है. पांच साल से प्रधानंमत्री बचपन की कहानियां सुना रहे हैं. 2014 में तो कॉमिक्स छपवा दिया था जिसमें वे मगरमच्छ से भरे तालाब में कूद गए हैं गेंद लाने के लिए. आप कितने भी चैनल बदल लें, आज के दिन प्रधानमंत्री ही दिखेंगे और लोग भी यही देखेंगे. एक तरफ उनका घंटा घंटा भाषण लाइव होता है तो दूसरी तरफ घंटा दो घंटा लंबा इंटरव्यू बिना ब्रेक के चलते रहता है. आप इसे देखते हैं और इसे खबर समझते हैं.

नींद तब टूटती है जब आप सड़क पर उतरते हैं और मीडिया को खोजते हैं. तब आप खुद को कॉमन मैन कहने लगते हैं. मीडिया में मूल मुद्दा खोजने लगते हैं. मगर याद कीजिए क्या आप तब टीवी देखते हैं जब किसी और से जुड़ा मूल मुद्दा दिखाया जाता है, या फिर आप चैनल बदल कर अक्षय कुमार का लिया इंटरव्यू देखते हैं जिसे पीआर यानी आत्म प्रचार कहते हैं.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com