विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2014

जितना लंबा सफर, उतना ज्यादा काम करते हैं पीएम मोदी, एयर इंडिया वन का माहौल बदला

Akhilesh Sharma, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 20, 2014 13:08 pm IST
    • Published On सितंबर 11, 2014 19:33 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 20, 2014 13:08 pm IST

बदली सरकार और बदले प्रधानमंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री के सरकारी विमान एयर इंडिया वन का माहौल भी बदल गया है। इस बदले माहौल के पीछे खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं।

एयर इंडिया वन पर सफर करने वाले अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी हवाई सफर के दौरान काम में ही तल्लीन रहते हैं। जितना लंबा सफर होता है, प्रधानमंत्री उतना ही अधिक काम हवाई जहाज़ में निपटाते हैं।

कई बार तो उन्हें खाने के लिए टोकना पड़ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी हवाई यात्रा में सादा गुजराती भोजन ही खाना पसंद करते हैं। ये खाना प्रधानमंत्री निवास से ही बन कर एयर इंडिया वन में आता है। इस दौरान अधिकारियों का प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ लगातार संपर्क भी बना होता है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सफर के दौरान न तो फिल्म देखते हैं और न ही गाने सुनते हैं।

एयर इंडिया वन पर सफर करने वाले अधिकारियों के मुताबिक अभी तक परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर बड़ी संख्या में पत्रकार सफर करते थे। लेकिन मोदी अपने साथ सिर्फ सरकारी मीडिया एजेंसियों को ही लेकर जाते हैं।

इतना ही नहीं, एयर इंडिया वन पर अब शराब नहीं पिलाई जाती। पिछले महीने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एयर इंडिया प्रबंधन को पत्र लिख कर कहा गया था कि इस विमान पर शराब रखी ही न जाए। अभी तक की परंपरा के मुताबिक विमान पर सफर करने वाले पत्रकारों और अधिकारियों की आव-भगत शराब से भी की जाती रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया 1 में पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाई यात्रा, Prime Minister Narendra Modi In Air India 1