विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

क्या कोई सांसद 3600 किसानों का कर्ज़ा माफ़ और सौ पक्के मकान बनवा सकता है?

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अक्टूबर 14, 2016 11:53 am IST
    • Published On अक्टूबर 13, 2016 17:47 pm IST
    • Last Updated On अक्टूबर 14, 2016 11:53 am IST
क्या पीले रंग के ये मकान आने वाले समय में बेघर लोगों के लिए कोई मॉडल हो सकते हैं? पीले रंग के ये चमकदार घर जब किसी को मिलेंगे तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. भाजपा सांसद वरुण गांधी 18 अक्टूबर को ऐसे सौ मकान अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के अलग अलग गांवों में ग़रीब लोगों को सौंपने जा रहे हैं. वरुण ने इन्‍हें अपने प्रयास और स्थानीय लोगों की मदद से बनवाया है. किसी सरकारी योजना की मदद नहीं ली है. वह देखना चाहते थे कि क्या लोगों की मदद से ये काम हो सकता है. सौ घर बनाने के बाद अब वे पांच हज़ार ऐसे घर बनाने की चुनौती पर काम करने जा रहे हैं. हम सांसदों की तारीफ़ कम करते हैं. वैसे कम ही करनी चाहिए लेकिन व्हाट्सऐप पर जब इन घरों की तस्वीर देखी तो लगा कि इसकी बात होनी चाहिए. चुनाव जीतने के लिए नेता अरबों रुपये पानी में बहा देने से लेकर न जाने क्या क्या करते हैं. लेकिन इस तरह के प्रयास होते रहें तो साथ-साथ राजनीति में नए मानक बनते चलेंगे.
 

हर साल आगजनी की घटना के बाद तमाम सांसद अपने क्षेत्र का दौरा करते ही रहते हैं. कई सांसद बहुत उदारता पूर्वक पीड़ितों को मदद सामग्री भी बांट आते हैं लेकिन वरुण ने सोचा कि इन लोगों के घर क्यों जल जाते हैं और कौन लोग हैं जिनके घर जलते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्हें यह पता चला कि चार गांव ऐसे हैं जहां हर साल या एक दो साल के अंतराल में एक तिहाई मकान जल जाते हैं. अपनी टीम के ज़रिये पहले लोगों में चेतना जगाई कि गर्मी के दिनों में घरों के आस पास बीड़ी न पीयें या आग न जलायें और फिर इस पर काम करने लगे कि इनका मकान पक्का कैसे हो सकता है. इस काम में दक्ष विदेशी संस्थाओं ने सुझाव दिया कि पांच लाख में एक घर बन सकता है. वरुण ने हाथ खड़े कर दिये कि इतने पैसे का इंतज़ाम वे नहीं कर पाएंगे. इसके बाद उन्होंने ठेकेदारों से बात की और अंत में ठेकेदारों की जगह मिस्त्री से बात की ताकि कमीशन और कमाई का हिस्सा कुछ कम हो जाए. अंत में ये मकान डेढ़ लाख के बजट पर बनने लगे. वरुण गांधी ने भी कुछ पैसे दिये हैं लेकिन बड़ा हिस्सा स्थानीय लोगों ने दिया है. आस पास के व्यापारियों और साधारण लोगों ने.

इन घरों की बनावट सरल है. एक कमरा है. उससे लगा एक शौचालय है. जोड़े में घर बनाए गए हैं और एक खास रंग दिया गया है ताकि इनकी पहचान से स्थानीय लोगों में मदद की भावना विकसित हो. यह मकान लोगों की ही ज़मीन पर बने हैं. जिन लोगों को यह घर मिलने वाला है उनके नाम जारी कर दिये गए हैं. जिनसे कोई भी संपर्क कर जांच कर सकता है. हर राज्य में सरकार भी ग़रीबी रेखा से नीचे के बेघर लोगों के लिए मकान बनाने की योजना चलाती है. लोगों को पैसे देती है. वरुण ने इसके लिए किसी योजना की मदद नहीं ली है. आमतौर पर सांसद शादी ब्याह और श्राद्ध में घर घर घूमकर पांच सौ, हज़ार रुपये देकर कितना ख़र्च कर देते हैं. ऐसे प्रयासों से कम से कम भले वो हज़ारों के घर न जा पाए लेकिन सौ दो सौ के घर तो बना ही देगा. सरकारी योजनाओं से भी करोड़ों घर बने हैं. एक सांसद के प्रयास से बने ये सौ घर उन योजनाओं के लिए भी चुनौती का काम करेंगे. लोगों के बीच इस बात को लेकर प्रतियोगिता होगी कि किसी योजना से बना घर अच्छा है या सांसद का बनवाया अच्छा है.
 

हाल ही में पंजाब के एक किसान जसवंत सिंह की आत्महत्या की ख़बर आपने पढ़ी होगी. जसंवत सिंह अपने पांच साल के बेटे को बांहों में भर कर नहर में कूद गए. कोई कितना हताश हो जाता होगा कि अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ले. दस लाख का कर्ज़ा हो गया था जसवंत पर. इस घटना के बाद से यही सोच रहा था कि उस ज़िंदादिल पंजाब को क्या हो गया है. क्या लोगों ने लोगों के लिए जीना बंद कर दिया है. दुनिया भर में पंजाबी समुदाय के पास अरबों रुपये हैं. क्या वे लोग मिलकर अपने इन कर्जदार किसानों की मदद नहीं कर सकते जैसे महाराष्ट्र में नाना पाटेकर किसानों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. अक्षय कुमार ने भी कर्ज़ में डूबे किसानों की मदद की है. इस हफ्ते के दैनिक हिंदुस्तान में छपी ख़बर पर नज़र पड़ी, वरुण गांधी ने लोगों की मदद से 3600 किसानों को कर्ज़मुक्त किया है.

3600 किसानों को कर्ज़मुक्त करना कोई साधारण घटना नहीं है. वरुण और उनकी टीम ने किसी भी किसान की मदद नहीं की. बकायदा सर्वे कराया कि आत्महत्या करने वाले किसानों की कर्ज़ की क्या स्थिति है और कर्ज़े का कारण फ़सलों की बर्बादी या कुछ और. पता चला कि जो किसान आत्महत्या करते हैं उनमें से चालीस फीसदी ऐसे हैं जिनकी तीन चार साल से फ़सल बर्बाद हो रही है और वे इतनी ही बार से कर्ज़ नहीं चुका पा रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर एक पैमाना बना कि उन किसानों की मदद की जाएगी जो तीन चार साल से कर्ज़ नहीं चुका पा रहे हैं. जिनकी लगातार या एक दो साल के अंतराल पर तीन चार बार अलग अलग कारणों से फसल बर्बाद हुई है. बैंकों से जानकारी जुटाई गई. पता चला कि किसी ज़िले से डेढ़ सौ तो किसी ज़िले से तीन सौ किसान वरुण के बनाए पैमाने में फिट होते हैं. बुंदेलखंड में तो ऐसे किसानों की संख्या हज़ारों में है.

वरुण ने अपनी तरफ से डेढ़ करोड़ ही दिये लेकिन जब उन्होंने अपनी तरफ से दिया तो स्थानीय स्तर के समृद्ध लोग भी आगे आए. किसी ने एक हज़ार भी दिया तो किसी ने पचास हज़ार भी. जिस किसान को मदद चाहिए उसके बारे में स्थानीय सभाओं और छोटी बैठकों में जानकारी दी गई. लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार राशि दी. इस तरह से 18 करोड़ रुपये जमा हो गए जिसे अलग अलग ज़िलों के कर्ज़दार किसानों के बीच बांटा जा चुका है. यह छोटी कामयाबी नहीं है. ऐसे प्रयासों का असर यह भी हो सकता है कि लोगों का राजनीति और राजनेता में यकीन गहरा होगा. अगर उन्हें ये भरोसा हो जाए तो स्थानीय स्तर पर ही लोग इतनी पूंजी तो जमा कर ही सकते हैं कि कुछ सौ के घर बन जाएं और कुछ सौ किसानों के कर्ज़ चुक जाएं. राजनीति में भाषण देने और चुनाव जीतने के अलावा भी कुछ होना चाहिए.

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण गांधी, रवीश कुमार, किसानों का कर्ज माफ, पक्‍के मकान, सुल्‍तानपुर संसदीय क्षेत्र, 3600 किसान, Varun Gandhi, Ravish Kumar, 100 Concrete Houses, Debt Waiver For 3600 Farmers, Sultanpur Constituency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com