विज्ञापन

EXCLUSIVE: बाबा बागेश्वर से क्यों खुश नहीं हैं बिहार में बीजेपी के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा 

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्‍त्री रविवार को बिहार के पटना पहुंचे, जहां उन्‍होंने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है.

  • उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के पार्टनर हैं, लेकिन बाबा बागेश्वर के बयान से असहमत हैं.
  • बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
  • पटना में एक व्यापारी की हत्या को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर चिंता जताई .
  • उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बाबा बागेश्वर की बातें उनकी पार्टी के लिए स्वीकार्य नहीं हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राज्यसभा सांसद और आरएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के पार्टनर हैं. मगर बाबा बागेश्वर के पटना में दिए भगवा-ए-हिंद बयान को लेकर वो खुश नहीं हैं. यहां तक की बिहार में बढ़ते अपराध पर भी पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि वो बाबा बागेश्वर के बयान से असहमत हैं. 

उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि बिहार में एक इतने बड़े व्यापारी की पटना में सरेराह हत्या कर दी गई. वो भी बीच शहर में, गांधी मैदान के बगल में. बगल में पुलिस चौकी है. उसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है. आपको लगता नहीं है कि चिराग पासवान ने जो रोष जताया है, वो ठीक था?

इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से हम सभी के लिए ये चिंता का विषय है.  पटना शहर में इस तरह से हत्या हो जाए और जो खबर है कि पुलिस भी काफी देर से वहां पहुंची. यह ठीक नहीं है और खास करके जो एनडीए का शासन है वो तो सुशासन के रूप में जाना जाता रहा है. इस दृष्टि से तो ये और भी यह गलत है, लेकिन घटना तो हो गई है. प्रशासन के लोग लगे हुए हैं और माननीय मुख्यमंत्री ने खुद ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है घटना के बाद. जो कारवाई होनी चाहिए, उस पर प्रशासन तत्पर है. 

फिर उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि बाबा बागेश्वर ने भगवा-ए-हिंद की बात कर दी है. क्या आप इस तर्क से सहमत हैं कि भगवा-ए-हिंद की आवश्यकता है?

आरएसएसपी चीफ ने कहा कि नहीं. उनकी हर बात से सहमत होना कोई जरूरी नहीं है और ऐसी बात से जो कुछ भी अभी उन्होंने कहा या इसके पहले भी कई बार बोलते रहते हैं, वो अलग बात है कि सम्मान उनका हम करते हैं. लेकिन इस तरह की बात से मेरी पार्टी तो बिल्कुल असहमत है. कभी हम इत्तेफाक नहीं रख सकते, ऐसी बातों से.अश्विनी चौबे ने मुझको भी आमंत्रित किया था उस कार्यक्रम में आने के लिए. ये अश्विनी चौबे का आयोजन था. कोई इंडिविजुअल कुछ कर रहा है तो उसको हम आप क्या करेंगे? हां, यह बात ठीक है कि जो बात कही गई उस बात से हमारी सहमति नहीं है. इस तरह की बात करने की इजाजत हमारा संविधान भी नहीं देता है, लेकिन फिर भी अपने देश में स्वतंत्रता है. लोग बोलते रहते हैं.

क्या कहा बाबा बागेश्वर ने

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्‍त्री रविवार को बिहार के पटना पहुंचे, जहां उन्‍होंने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि हमारा सपना भगवा-ए-हिंद बनाने का है. भारत हिंदू राष्ट्र होगा, तो पहला राज्य बिहार होगा.  बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमारा बिहार के लिए एक ही सपना है. बिहार में भगवा-ए-हिंद होना चाहिए.  धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा, 'हमारी एक ही प्रार्थना है, हिंदुओं को घटने मत देना. हिंदुओं को बंटने मत देना. हिंदुओं जात-पात से ऊपर उठकर राष्‍ट्रवाद के लिए जीना. अगर राष्‍ट्र के लिए नहीं जिओगे, तो बहुत सारी राष्‍ट्र विरोधी ताकतें इसे गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं. लेकिन हमारा एक ही सपना है कि हम भारत को भगवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं.' 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com