Mokama Result Live : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 243 सीटों पर आज वोटों की गिनती होने जा रही है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं, इन सबके बीच हाईप्रोफाइल मोकामा सीट पर सबकी नजर है. इस सीट पर बाहुबली के अनंत कुमार सिंह और आरजेडी की तरफ से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच मुकाबला हुआ. इस सीट पर जनसुराज की तरफ से पीयूष प्रियदर्शी को उतारा गया था. इस बार ये सीट और चर्चा में आ गई क्योंकि मोकामा के दबंग माने जाने वाले दुलारचंद की हत्या चुनावकाल के दौरान ही हो गई, उसी के चलते अनंत सिंह जेल में हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि मोकामा सीट से कौन जीतता है.
Bihar Mokama Seat Result Live Updates :
Bihar Election Results Live : 30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या
30 अक्टूबर को प्रचार के दौरान टाल में बसावन चक गांव के पास अनंत सिंह और जनसुराज समर्थकों के बीच वाहन साइड करने को लेकर झड़प हो गई थी. इस झड़प के बाद हुई दुलारचंद यादव हत्याकांड में नाम आने के बाद अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा. जेल में होने के बावजूद उनके समर्थक अब पूरी तरह से जीत को लेकर आशान्वित हैं.
Bihar Election Results Live : जीत को लेकर आश्वस्त हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह के समर्थक मतगणना से पहले ही उनकी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. पटना स्थित पोलो रोड पर अनंत सिंह का सरकारी आवास में जश्न की पूरी तैयारी है. समर्थकों के अनुसार, लगभग 25,000 से अधिक व्यक्तियों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. समर्थक जोर-शोर से मतदान के आंकड़ों का गुणा-जोड़ कर रहे हैं और जीत का दम भर रहे हैं.
Bihar Election Results Live : अनंत सिंह के समर्थक विजय जुलूस और भव्य भोज की तैयारी में जुटे
बिहार चुनाव की मतगणना से पहले ही मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह के समर्थकों ने जीत का दावा ठोक दिया है. जेल में बंद होने के बावजूद अनंत सिंह के समर्थक विजय जुलूस और भव्य भोज की तैयारी में जुट गए हैं.