विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2018

भागलपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 'आरोप साबित होगा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा'

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले दो दिनों  से कारवाई नहीं चल पा रही है.

भागलपुर हिंसा:  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 'आरोप साबित होगा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ( फाइल फोटो )
बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले दो दिनों  से कारवाई नहीं चल पा रही है. चौबे के पुत्र और भाजपा नेता अर्जित शाश्वत के ऊपर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं, लेकिन चौबे अपने बेटे के बचाव में खुल कर मैदान में कूद गये हैं. केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद अश्विनी चौबे ने उल्टे राज्य सरकार के ऊपर सवाल खड़ा किया है. उनके अनुसार, क्या वन्दे मातरम कहना गैर कानूनी है या जय श्री राम कहना. चौबे ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें: बिहार: राम विलास पासवान को मनाने पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव

भागलपुर जिला प्रशासन का कहना है कि अभिजीत शाश्वत बिना किसी अनुमति के ना जुलूस ले जा रहे थे, बल्कि उनके व्यवहार के कारण सांप्रदायिक तनाव भी फैला. हालांकि, इस सम्बन्ध में फिलहाल कोई गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं हुई है.

VIDEO: लालू जी जल्द ही बाहर आएंगे: राबड़ी देवी
लेकिन अश्विनी चौबे का कहना है कि अगर पुलिस अपने आरोपों को साबित कर दे, तब वो अपनी राजनीति से सन्यास ले लेंगे. हालांकि, बिहार भाजपा के कोई वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर बयानबाजी नहीं कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
भागलपुर हिंसा:  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 'आरोप साबित होगा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा'
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com