विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

पत्‍नी करती थी ड्राइवर से प्‍यार तो पति ने प्रेमी की आंख में डाला तेजाब

बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत बरौनी फ्लैग इलाके में एक व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी से कथित प्रेम संबंध को लेकर अपने एक ट्रैक्टर चालक की अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसकी दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया.

पत्‍नी करती थी ड्राइवर से प्‍यार तो पति ने प्रेमी की आंख में डाला तेजाब
फाइल फोटो
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत बरौनी फ्लैग इलाके में एक व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी से कथित प्रेम संबंध को लेकर अपने एक ट्रैक्टर चालक की अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसकी दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया.

प्राइवेट अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराने गई महिला को पानी की जगह दे दिया तेजाब, मौत

तेघड़ा पुलिस उपाधीक्षक बी के सिंह ने बताया कि पीडित का नाम गौतम कुमार चौधरी (30) है जो कि पडोसी समस्तीपुर जिले के दल सिंह सराय थाना अंतर्गत ओरिया गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि गौतम बरौनी फ्लैग इलाके के निवासी दयाराम सिंह के यहां बतौर ट्रैक्टर चालक नौकरी करता था.

सिंह ने बताया कि गौतम का दयाराम की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था. गत छह फरवरी को दयाराम की पत्नी गौतम के साथ फरार हो गई जिसके बाद दयाराम ने अपनी पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी तेघड़ा थाने में दर्ज कराई जिसमें गौतम को आरोपी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि गत 16 फरवरी को दयाराम की पत्नी तेघड़ा थाने पहुंची और पुलिस के समक्ष बयान दिया. तेघड़ा थाने की पुलिस ने उक्त महिला का बयान अदालत में भी दर्ज कराया जिसके बाद अदालत के आदेश पर महिला को उसके पति के घर भेज दिया गया.

पत्नी पर करता था शक, लड़ाई हुई तो फेंक दिया तेजाब, बुरी तरह झुलसी महिला

सिंह ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम को दयाराम के भाई पंकज सिंह ने गौतम को फोन करके बताया कि उक्त महिला ने पुलिस के समक्ष कहा है कि वह अब गौतम के साथ ही रहेगी, ऐसे में वह तेघड़ा थाने आ जाए और उक्त महिला को अपने साथ ले जाए. उन्होंने बताया कि गौतम ने अपने गांव से एक बोलेरो किराए पर ली और उससे तेघड़ा थाने के लिए रवाना हुआ. हालांकि थाने से करीब एक किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर दयाराम के भाई पंकज, चचेरे भाई कुंदन सिंह, मनीष सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ छोटू समेत पहले से घात लगाए करीब दो दर्जन लोगों ने उसकी गाड़ी को रोककर उसे बोलेरो से खींचकर अपने स्कॉर्पियो वाहन में बिठा लिया.

सिंह ने बताया कि ये लोग गौतम को अपने साथ लेकर पिपरा चौक स्थित रौशन सिंह के लाइन होटल पहुंचे जहां उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद मनीष ने गौतम के दोनों आंखों में सीरिंज से तेजाब डाल दिया. उन्होंने बताया कि तेजाब डाले जाने से जख्मी गौतम के चिल्लाने पर उसे एक वाहन के जरिए भगवानपुर थाना अंतर्गत बनवारीपुर स्थित हनुमान चौक के समीप सड़क किनारे एक खड्ड में फेंककर चले गए. सिंह ने बताया कि गौतम किसी तरह उक्त खड्ड से निकलकर सड़क पर पहुंचा और शोर मचाया जिसके बाद उक्त मार्ग से गुजर रहे एक वाहन चालक ने शुक्रवार की देर रात्रि उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया.

VIDEO: पानी के लिए आंख फोड़ी

उन्होंने बताया कि इस मामले में गौतम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com