विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

बिहार चुनाव में सहयोगी दलों संग स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करेगी भाजपा : अरुण जेटली

बिहार चुनाव में सहयोगी दलों संग स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करेगी भाजपा : अरुण जेटली
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का फाइल फोटो...
पटना: केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बिहार चुनाव में भाजपा अपनी ताकत से स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करेगी और सहयोगी दलों के साथ उसे अच्‍छा बहुमत प्राप्‍त होगा। इससे बिहार को साफ तौर पर लाभ मिलने वाला है। भाजपा राज्‍य की राजनीति में स्थिरता लाने का काम करेगी।

पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि 'एनडीए की सरकार बनने पर राजनीति, शासन को स्थिर करते हुए केंद्र और राज्‍य सरकार मिलकर प्रदेश में सुशासन लाएंगे। उन्‍होंने कहा, जेडीयू सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी रही कि उसकी सरकार और राजनीति में किसी प्रकार की स्थिरता नहीं थी। उनका विकास का मॉडल बहुत पुराना हो चुका था। शुरू में कहीं स्‍कूल या सड़क बना दिए जाने के बाद उनका यह मॉडल आगे नहीं बढ़ पाया।'

जेटली ने आगे कहा, 'बिहार में कृषि और मानवीय साधन बहुत बड़े क्षेत्र हैं। जेडीयू शासन का इस तरफ कोई ध्‍यान नहीं गया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, बिहार, बिहार चुनाव 2015, जेडीयू, भाजपा, एनडीए, Arun Jaitley, Bihar, BiharPolls2015, JDU, BJP, NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com