विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

कांग्रेस ने कहा, बिहार में विजयी महागठबंधन के ‘सूत्रधार’ हैं राहुल गांधी

कांग्रेस ने कहा, बिहार में विजयी महागठबंधन के ‘सूत्रधार’ हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार नीत महागठबंधन के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि राहुल गांधी इस विजयी महागठबंधन के ‘सूत्रधार’ हैं।

कांग्रेस नेता संयज निरूपम ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विजय के सूत्रधार हैं और राहुल गांधी गठबंधन के सूत्रधार हैं।’’ पार्टी के महासचिव शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रभावशाली भूमिका के बिना महागठबंधन संभव नहीं होता।

पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस समय राजद प्रमुख को इस बारे में आपत्तियां थी, तब राहुल ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई।

ये भी चर्चाएं हैं कि बिहार की विजय राहुल गांधी के पार्टी प्रमुख बनने का सही समय है। इन सवालों के जवाब में शकील अहमद समेत कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वैसे इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फैसला करना है।

ऐसी चर्चाएं हैं कि इसी महीने संभवत: कांग्रेस महाधिवेशन बुलाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, राहुल गांधी, कांग्रेस, महागठबंधन, जदयू, मतगणना, Bihar Assembly Polls 2015, Rahul Gandhi, Congress, Mahagathbandhan, JDU, Vote Counting, बिहारचुनाव2015, BiharElections2015