एलजेपी नेता चिराग पासवान (फाइल फोटो)
पटना:
बीजेपी की सहयोगी पार्टी एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है।
चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है। चिराग ने संवाददाताओं से कहा, नीतीश जी ने निश्चित तौर पर अपने 10 साल के शासन में, लालू जी के 10 साल के शासन की तुलना में काम किया है। यदि लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है तो इसका अर्थ यह है कि उन्होंने उनके विकास कार्य को मंजूरी दी है।
चिराग ने संवाददाताओं से कहा, 'जीत में लालू जी से ज्यादा भूमिका नीतीश कुमार की रही है। उन्होंने अपना अभियान बेहद धैर्य के साथ चलाया।' चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी नीतीश को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।
चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है। चिराग ने संवाददाताओं से कहा, नीतीश जी ने निश्चित तौर पर अपने 10 साल के शासन में, लालू जी के 10 साल के शासन की तुलना में काम किया है। यदि लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है तो इसका अर्थ यह है कि उन्होंने उनके विकास कार्य को मंजूरी दी है।
चिराग ने संवाददाताओं से कहा, 'जीत में लालू जी से ज्यादा भूमिका नीतीश कुमार की रही है। उन्होंने अपना अभियान बेहद धैर्य के साथ चलाया।' चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी नीतीश को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, चिराग पासवान, बीजेपी, बिहार चुनाव परिणाम, Bihar Assembly Polls 2015, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Chirag Paswan, BJP, Bihar Poll Results