बिहार चुनाव : असदुद्दीन ओवैसी आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार, जमानत मिली

बिहार चुनाव : असदुद्दीन ओवैसी आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार, जमानत मिली

असदुद्दीन ओवैसी एक सभा को संबोधित करते हुए (फाइल फोटो)

पूर्णिया:

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

जिला मजिस्ट्रेट बालामुरुगन डी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ओवैसी जब एक धार्मिक स्थल पर कथित रूप से चुनावी भाषण दे रहे थे, तो बैसी पुलिस थाने के एक दल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने लाया गया। उनके खिलाफ पूर्व सूचना के बिना जनसभा करने तथा लाउडस्पीकर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

बहरहाल, ओवैसी ने इस बात से इनकार किया कि वह उस जगह प्रचार के लिए गए थे। उन्होंने दावा किया कि वह महज प्रार्थना करने गए थे, प्रचार करने के लिए नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिलाधिकारी ने बताया कि एआईएमआईएम अध्यक्ष को बाद में 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इससे पहले उन्हें एक घंटे तक बैसी पुलिस थाने में रहना पड़ा, जहां पुलिस ने उनसे इस जगह आने के मकसद के बारे में सवाल पूछे। एआईएमआईएम नेता पूर्णिया जा रहे थे जहां उन्हें बैसी विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार गुलाम सरवर के पक्ष में प्रचार करना था। ओवैसी बाद में किशनगंज चले गए।