विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

यह 'धन की थैली' पर 'सिद्धांतों' की जीत है : शरद यादव

यह 'धन की थैली' पर 'सिद्धांतों' की जीत है : शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन की शानदार जीत की ओर बढ़ने के बीच जेडीयू प्रमुख शरद यादव ने इसे 'धन की थैली पर सिद्धांतों की जीत' बताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह बेहद कड़ा मुकाबला था। एक तरफ धन की थैलियां थीं, तो दूसरी ओर सिद्धांत था। यह धन पर सिद्धांतों की जीत है।

पटना में, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू अधिकतर सीटें जीतेगी। पार्टी के समर्थक जीत की आहट पाकर पटाखे फोड़ने में जुट गए।

बेहद शुरुआत में आगे चलने के रुझान पर बीजेपी नेता खुश थे, लेकिन बाद के रुझान जैसे-जैसे आने लगे नेताओं के चेहरों पर निराशा दिखने लगी। पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि परिणामों के विश्लेषण की जिम्मेदारी आलाकमान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव परिणाम, शरद यादव, जेडीयू, नीतीश कुमार, बीजेपी, लालू प्रसाद यादव, Bihar Assembly Polls 2015, Bihar Poll Results, Sharad Yadav, JDU, Nitish Kumar, BJP, Lalu Prasad Yadav