विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2018

Badminton: डेनमार्क ओपन में साइना नेहवाल का विजयी आगाज, समीर वर्मा भी जीते

Badminton: डेनमार्क ओपन में साइना नेहवाल का विजयी आगाज, समीर वर्मा भी जीते
साइना नेहवाल ने हांगकांग की चेयुंग नगान यी को 20-22, 21-17, 24-22 से हराया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साइना नेहवाल ने चेयुंग नगान यी को हराया
मैच 20-22, 21-17, 24-22 से जीता
पुरुष एकल में समीर वर्मा भी जीते
ओडेंसे (डेनमार्क):

डेनमार्क ओपन का पहला दिन भारत के लिए मिश्रित सफलता वाला रहा. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जहां पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं, वहीं साइना नेहवाल को जीत हासिल हुई. पुरुष एकल में समीर वर्मा विजयी आगाज करने में सफल रहे, लेकिन मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. साइना ने महिला एकल के पहले दौर के मैच में हांगकांग की चेयुंग नगान यी को कड़े संघर्ष के बाद 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी. भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे 21 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में फतह हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Badminton: भारत के लिए बड़ा झटका, डेनमार्क ओपन के पहले दौर में बाहर हुईं पीवी सिंधु..

वर्ल्‍ड नंबर-11 साइना ने इस जीत के बाद चेयुंग नगान यी के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है. प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का करियर रिकॉर्ड 1-6 का है. यामागुची ने पहले दौर के मुकाबले में स्पेन की बीट्रिज कोरेल्स को 21-18 15-21 16-21 से हराया. साइना ने पहला गेम 20-22 से हारने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 21-17 से गेम जीत लिया. तीसरा गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी रोमांचक रहा. तीसरे गेम में साइना ने 4-2 की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन यी ने एक समय 17-17 की बराबरी हासिल कर ली थी. भारतीय खिलाड़ी फिर 21-22 से पीछे हो गई. लेकिन इसके बाद उन्होंने पहले तो 22-22 से बराबरी की और फिर 24-22 से गेम तथा मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिंधु को महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की बीवन झांग ने 56 मिनट में 21-17 16-21 21-18 से पराजित किया. इस जीत के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया. हालांकि तीसरे गेम में सिंधु अपनी लय कायम नहीं रख पाईं और 18-21 से गेम तथा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. समीर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में शी यूकी को कड़े मुकाबले में 21-17,21-18 से मात दी. यह मैच 44 मिनट तक चला. दूसरे दौर में समीर का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा जिन्होंने हांगकांग के वोंग विंग कीविसेंट को 17-21, 21-18, 21-13 से मात देकर पहले दौर की बाधा पार की.अश्विनी और सात्विक की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया के जाए सेयुंग और युजुंग चाए की जोड़ी ने 21-17,21-18 से मात दी. दक्षिण कोरियाई जोड़ी को मैच जीतने में 35 मिनट का समय लगा. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com