Maruti Suzuki Swift
एक तरफ इन दिनों जहां Maruti Suzuki अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने और नए सेगमेंट में पांव रखने की कोशिशों में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ Swift को लेकर भी कंपनी के पास कुछ नया है। कंपनी जल्द ही न्यू-जेनेरेशन Swift की पहली झलक दिखाने वाली है। नई Swift की पहली झलक अक्टूबर महीने में होने वाले 2015 टोक्यो मोटर शो के दौरान देखने को मिलेगी। हालांकि ये एक कॉन्सेप्ट कार होगी।
जापान की मैगजीन हॉलीडे ऑटो के मुताबिक Suzuki Swift का तीसरा जेनेरेशन लाने की तैयारी कर रही है। Swift के इस कॉन्सेप्ट मॉडल में बूस्टर जेट के साथ 1.4-लीटर, 4- सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे हमने इसी साल शंघाई मोटर शो में देखा था। इस इंजन के साथ 'S-Energy' हाइब्रिड सिस्टम लगा होगा जिसमें लीथियम बैटरी लगी होगी।
उम्मीद है कि Suzuki इस नई Swift को 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान लोगों के बीच रखेगी। तभी इस कार के बारे में हमें ज़्यादा जानकारी मिल पाएगी। पिछले एक दशक में कंपनी ने करीब 1.3 मिलियन Swift बेचे हैं, ज़ाहिर है इस हिट गाड़ी को लेकर कंपनी के पास कई योजनाएं होंगी।
जापान की मैगजीन हॉलीडे ऑटो के मुताबिक Suzuki Swift का तीसरा जेनेरेशन लाने की तैयारी कर रही है। Swift के इस कॉन्सेप्ट मॉडल में बूस्टर जेट के साथ 1.4-लीटर, 4- सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे हमने इसी साल शंघाई मोटर शो में देखा था। इस इंजन के साथ 'S-Energy' हाइब्रिड सिस्टम लगा होगा जिसमें लीथियम बैटरी लगी होगी।
उम्मीद है कि Suzuki इस नई Swift को 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान लोगों के बीच रखेगी। तभी इस कार के बारे में हमें ज़्यादा जानकारी मिल पाएगी। पिछले एक दशक में कंपनी ने करीब 1.3 मिलियन Swift बेचे हैं, ज़ाहिर है इस हिट गाड़ी को लेकर कंपनी के पास कई योजनाएं होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं