विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति सुज़ुकी की नई कार YRA की झलक

टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति सुज़ुकी की नई कार YRA की झलक
YRA की टेस्टिंग के दौरान NDTV के दर्शक ने इस कार की तस्वीर खींच ली।
नई दिल्ली: मारुति सुज़ुकी इंडिया अपनी नई कार S-Cross को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस कार को अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसी बीच दिल्ली की सड़कों पर कंपनी की नई हैचबैक कार YRA की झलक देखने को मिली।

कंपनी ने इस कार को टेस्टिंग के लिए सड़क पर उतारा था और उसी दौरान NDTV के एक दर्शक ने इसकी तस्वीर खींच ली। हालांकि इस कार को YRA नाम से पुकारा जा रहा है लेकिन ये सिर्फ एक Code Name है। बताया जा रहा है कि इस कार का मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा।

आपको बता दें कि इस कार की पहली झलक जेनेवा मोटर शो 2015 में दिखाई जा चुकी है। जिस मॉडल को दिखाया गया था उसमें 1.0 लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया था। हालांकि भारतीय बाज़ार के लिए इस गाड़ी के अंदर Swift में लगा 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है।

YRA की लंबाई 4023mm, चौड़ाई 1920mm, ऊंचाई 1450mm और व्हीलबेस 2520mm का है। बताया जा रहा है कि हैचबैक सेगमेंट के हिसाब से इस गाड़ी में सबसे ज़्यादा जगह होगी। हालांकि कॉन्सेप्ट मॉडल में 18 इंच का टायर लगाया गया था लेकिन उम्मीद है कि प्रोडक्शन मॉडल में 15 इंच का टायर लगाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मारुति सुज़ुकी, हुंडई आई20, होंडा जैज, वायआरए, फोक्सवैगन पोलो, मारुति एस-क्रॉस, Maruti Suzuki, Hyundai I20, Honda Jazz, Volkswagen Polo, Maruti S-Cross
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com