दुर्गा प्रसाद मिरधा
संवाददाता
-
आधार अपडेट, e-KYC और बायोमेट्रिक गड़बड़ी, PM किसान की किस्त पर 'ब्रेक', रायगढ़ के 3 हजार किसान क्यों परेशान?
PM Kisan Payment Issue: रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन हजार से अधिक किसान अब भी किस्त से वंचित हैं. आधार अपडेट, ई-केवाईसी और बायोमेट्रिक गड़बड़ी इसकी मुख्य वजह है. हालांकि, जिले के 88 हजार किसानों को अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिल चुकी है.
- जनवरी 30, 2026 14:27 pm IST
- Written by: दुर्गा प्रसाद मिरधा, Edited by: उदित दीक्षित