
पिछले साल हुए 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की मिक्सड रिले टीम के पदक का रंग बदलना लगभग तय है. बहरीन ने 2018 में जकार्ता में हुए खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (AIU) ने उसके एक धावक ओलूवाकेमी अडेकोया को चार साल के लिए बैन कर दिया है और 24 अगस्त से 26 नवंबर 2018 के बीच निकले सभी रिजल्ट को अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया है. मिक्सड टीम रिले का फाइनल 28 अगस्त को इंडोनेशिया के जकार्ता में हुआ था.
भारत की 'गोल्डन गर्ल' हिमा दास ने फिर दिखाई चमक, 15 दिनों के भीतर जीता चौथा गोल्ड
टूर्नामेंट में बहरीन की टीम ने 3:11:89 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थानहासिल किया था. दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम ने 3:15:71 सेकेंड में रेस पूरी की थी. हिमा दास, मोहम्मद अनस, एम.आर पूवाम्मा और अरोकिया राजीव भारतीय टीम का हिस्सा थे.
Bahrain sets World Best timing in 4x400m Mixed Relay- 3:11.89 with that Gold medal, #Indian team of Md. Anas, Poovamma, #HimaDas & Arokia Rajiv grabs Silver medal- 3:15.71, Kazakhastan bagged bronze- 3:19.52; #AsianGames2018 #EnergyofAsia
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 28, 2018
@ioaindia @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/T83tsAnw30
इसलिए पहले इंटरनेशनल गोल्ड जीतने को दुती चंद ने बताया ठीक ओलिंपिक जैसा
रेस के बार भारत ने एक शिकायत भी दर्ज कराई थी कि बहरीन की एक स्प्रिंटर ने रेस के दौरान हिमा की राह में बाधा डाली थी. हालांकि भारत की अपील को खारिज कर दिया गया था और टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था.
वीडियो: स्टार एथलीट हिमा दास से NDTV की खास बातचीत