विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2018

जीएसटी, नोटबंदी समेत इन कारणों से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डूबी BJP की लुटिया

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार थी, लेकिन तीनों राज्यों में ही भाजपा की हार हुई है.

जीएसटी, नोटबंदी समेत इन कारणों से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डूबी BJP की लुटिया
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है और भाजपा की यह हार काफी मायने रखती है. क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन राज्यों में हार का झटका एक ओर भाजपा की उत्साह को कम करता है, वहीं 2019 के महामुकाबले के लिए कांग्रेस के मनोबल को बढ़ाता है. हालांकि, परिणाम सामने आने के बाद हर पार्टियां अपने नतीजों पर आत्मचिंतन और मंथन करेगी. 

जाहिर सी बात है कि बीजेपी भी उन कमियों की तलाश में होगी, जिसकी वजह से उसे इतनी ब़ड़ी हार मिली और एक ही झटके में तीन बड़े राज्य उसके हाथ से चले गए. इसके अलावा, अब सबके मन में हार-जीत के कारणों को जानने की इच्छा होगी. आखिर क्या वजह रही कि बिना गठबंधन के भी कांग्रेस ने इन राज्यों में जीत दर्ज की है. पिछले एक साल से अब तक क्या बदला है..क्या वो फैक्टर्स हैं जिन्होंने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया, तो चलिए जानते हैं...
 

विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : मध्य प्रदेश



-  अगर चुनावी नतीजों पर गौर करें तो इन चुनावों में नोटबंदी, जीएसटी से भाजपा को सबसे ज्यादा झटका लगा है. क्योंकि भाजपा के वोट शेयर और उसके सीटों की स्थिति को देखें तो शहरी क्षेत्रों में भाजपा को भारी नुकसान हुआ है.   मध्य प्रदेश में शहरी क्षेत्रों की सीटों में भाजपा को 54 फीसद और राजस्थान में 41 फीसदी का नुकसान हुआ है.
 
p9f8svu8

क्या राहुल गांधी होंगे महागठबंधन का चेहरा? NDTV ने पूछा विपक्षी दलों से सवाल, जानें- क्या है उनकी राय

- राजस्थान में सचिन पायलट का असर भी भाजपा पर भारी पड़ा. पायलट की वजह से गुर्जर समुदाय के मतदाताओं ने भाजपा का साथ छोड़ दिया. राजस्थान की कई सीटों पर गुर्जर समुदाय काफी अच्छा प्रभाव रखता है. भाजपा को गुर्जर समुदाय बहुल सीटों में 61 फीसदी कमी हुई है. 
 
qpkb6e9o
विधानसभा चुनाव: तीन राज्यों में 'विजय' के बाद बोलीं सोनिया गांधी- भाजपा की नकारात्मक राजनीति पर मिली जीत

- भाजपा से किसानों का मोहभंग ने भी इन चुनावों में काफी असर डाला है. भारतीय जनता पार्टी से जाट समुदाय दूर हट गया. राजस्थान में भाजपा को जाट बहुल सीटों की 58 फीसदी कम आई है. 
 
aqpanau
'मामा' शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से बेदखल करने में कांग्रेस को आया पसीना, ये हैं कारण..

- आदिवासी वोटों पर भाजपा की पकड़ भी कमजोर हुई है. तीनों राज्यों में आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा की सीटों में कमी देखने को मिली. राजस्थान में यह कमी 41 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 35 फीसदी और मध्य प्रदेश में 24 फीसदी रही है.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पर रार! आलाकमान के हाथों में फैसला, बैठक में लगे सचिन-सचिन के नारे

VIDEO - तीन राज्यों में क्यों हारी बीजेपी ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com