मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है और सातवें चरण की वोटिंग से पहले हर चुनावी दल पूरा जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया. ऐसा सभी को दिखा और सभी ने यही समझा. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस पहुंच गए थे और फिर बीएचयू से उनका काफिला निकला और आहिस्ता आहिस्ता काफिला बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचा था. सड़क पर उनके काफिला के जोरदार स्वागत हुआ. खुली जीप में सवार प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. वाराणसी में प्रधानमंत्री का रोडशो उस दिन हुआ जिस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान हुआ है जिसमें गोरखपुर और आजमगढ़ भी शामिल है. वाराणसी क्षेत्र में 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए एक बार फिर भाजपा मोदी पर काफी हद तक निर्भर दिख रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा 15 वर्षों से सत्ता से बाहर है.
बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि शनिवार को एक घंटे तक चले इस कथित रोडशो से उसे 8 मार्च को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में 40 सीटों पर काफी फायदा होगा जिसका अधिकांश क्षेत्रीय चैनलों ने सीधा प्रसारण किया. रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम बनारस की सड़कों पर उमड़ पड़ा. लोग कई तरह के नारे लगा रहे थे जिसमें ‘सुबह बनारस, शाम बनारस : मोदी तेरे नाम बनारस’, मोदी, मोदी, जैसे नारे शामिल हैं. प्रधानमंत्री हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाद में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की जिसे इस प्राचीन शहर में हिन्दुओं का दो प्रमुख स्थान माना जाता है. पीएम मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. हर हर महादेव. काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करके भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.’ उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का सपा-कांग्रेस गठबंधन और मायावती नीत बसपा से कड़ा मुकाबला है और पार्टी को उम्मीद है कि राज्य के पूर्वी हिस्से अच्छा प्रदर्शन करके वह 403 सीटों वाले विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकती है.
अब पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कल रोड शो था ही नहीं, पीएम काशी कल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए आए थे, रास्ते में जनसैलाब उनक साथ जुड़ गया. गोयल ने कहा कि अनुमति कल भी थी, दर्शन के लिए पूरे रोड की अनुमति थी, कल के उत्साह को देखके आज का रोड शो निर्धारित कर दिया है.Anumati kal bhi thi, darshan ke liye puray road ki anumati thi, kal ke utsah ko dekh ke aajka roadhshow nirdharit kar diya hai: Piyush Goyal pic.twitter.com/dQB2b7JZ6V
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2017
Kal roadshow tha hi nhi, PM Kashi, Kal Bhairav mandir ki darshan ke liye aaye thay, raaste mein jansailaab unke saath jud gya: Piyush Goyal pic.twitter.com/KjeuKqEglu
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2017
बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि शनिवार को एक घंटे तक चले इस कथित रोडशो से उसे 8 मार्च को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में 40 सीटों पर काफी फायदा होगा जिसका अधिकांश क्षेत्रीय चैनलों ने सीधा प्रसारण किया. रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम बनारस की सड़कों पर उमड़ पड़ा. लोग कई तरह के नारे लगा रहे थे जिसमें ‘सुबह बनारस, शाम बनारस : मोदी तेरे नाम बनारस’, मोदी, मोदी, जैसे नारे शामिल हैं. प्रधानमंत्री हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाद में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की जिसे इस प्राचीन शहर में हिन्दुओं का दो प्रमुख स्थान माना जाता है. पीएम मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. हर हर महादेव. काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करके भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.’ उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का सपा-कांग्रेस गठबंधन और मायावती नीत बसपा से कड़ा मुकाबला है और पार्टी को उम्मीद है कि राज्य के पूर्वी हिस्से अच्छा प्रदर्शन करके वह 403 सीटों वाले विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं