
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाह ने कहा, 'सपा-कांग्रेस गठबंधन मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए है'
‘पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश अपराध के मामले में शीर्ष पर पहुंच गया है'
गांधी-नेहरू वंश को छोड़ किसी में कांग्रेस का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने सत्ता-विरोधी रुख को दूर करने के लिए ज्यादातर विधायकों और मंत्रियों को टिकट दिए हैं. अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में जहां मैं गया, मैंने एक मजबूत सत्ता-विरोधी लहर पाई. हालांकि, उन लोगों ने दीवार पर लिखी इबारत देखी और इसलिए उन्होंने गठबंधन किया. लेकिन गठबंधन के बावजूद वे हारने वाले हैं.’’ शाह ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन केवल मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए है.
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट क्यों दिया है, शाह ने जवाब दिया, ‘‘नेताओं के बेटे जो अपने बूते आगे बढ़े हैं उन्हें टिकट देना वंशवाद की राजनीति नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि वंशवादी राजनीति से मेरा मतलब है कि मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वंशवादी राजनीति का मतलब है कि फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बन सकते हैं. गांधी-नेहरू वंश को छोड़ कर कांग्रेस में 1967 से किसी में पार्टी का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है. लेकिन बीजेपी में कोई यह नहीं कह सकता है कि अगला बीजेपी अध्यक्ष कौन होगा. इसलिए पार्टी का दावा है कि वंशवाद की राजनीति यहां नहीं है. किसी नेता का बेटा काम करता है, समाजसेवा से जुड़ा है तो वह राजनीति कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, यूपी चुनाव 2017, वंशवाद, समाजवादी पार्टी, बीजेपी, अमित शाह, कांग्रेस, Khabar Assembly Polls 2017, Family Politics, Samajwadi Party, BJP, Amit Shah, Congress