विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2011

मायावती ने अपने चार मंत्रियों को निकाला

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने अपनी सरकार के चार और मंत्रियों को बख्रास्त कर दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनके टिकट काट दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि मायावती ने वन मंत्री फतेहबहादुर सिंह, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सदल प्रसाद, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू तथा मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है।
इन चार मंत्रियों को लेकर मायावती प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक अपने मंत्रिपरिषद के दस मंत्रियों को बख्रास्त कर चुकी है।
इस बीच, बसपा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि चारों मंत्रियों के खिलाफ क्षेत्र की उपेक्षा तथा आम जनता की शिकायतों पर ध्यान न देने एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के गंभीर आरोप थे, जिसके कारण बसपा मुखिया मायावती ने इन्हें न सिर्फ अपने मंत्रिपरिषद से हटा दिया है बल्कि इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से भी वंचित कर दिया है।
इस बीच ,प्रदेश के राज्यपाल बी एल जोशी ने मुख्यमंत्री मायावती की सलाह से बख्रास्त मंत्रियों फतेहबहादुर सिंह ,सदल प्रसाद और फूलबाबू के विभाग क्रमश: जयबीर सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सौंप दिए हैं।
राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार ,जयबीर सिंह ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ,कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात के साथ ही अब वन एवं जन्तु उद्यान तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे जो अब तक फतेहबहादुर और सदल प्रसाद के पास था, जबकि नसीमुद्दीन लोक निर्माण ,सिंचाई तथा गन्ना विकास सहित दर्जनभर से अधिक विभागों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज विभाग का भी काम देखेंगे,जो फूलबाबू के पास था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com