हरदोई:
उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कस्बे में शनिवार को सपा और बसपा के समर्थक बताए जा रहे दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संडीला कस्बे में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकाल रहे कुछ लोग प्रतिद्वन्दी गुट के लोगों से भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच गोली भी चली, जिससे 30 वर्षीय पप्पू उर्फ गोगा नाम के युवक की मौत हो गई। गोलीबारी में पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
संडीला से बसपा के पराजित विधायक अब्दुल मन्नान ने बताया कि मारा गया युवक और घायल हुए लोग बसपा के समर्थक हैं और उन पर सपा समर्थकों ने गोली चलाई है। जिला पुलिस अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है, मगर यह पूछने पर कि क्या संघर्ष दो विरोधी राजनीतिक गुटों के बीच हुआ है, उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन के बाद ही इस बारे में कुछ कहना संभव हो पाएगा।
संडीला से बसपा के पराजित विधायक अब्दुल मन्नान ने बताया कि मारा गया युवक और घायल हुए लोग बसपा के समर्थक हैं और उन पर सपा समर्थकों ने गोली चलाई है। जिला पुलिस अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की है, मगर यह पूछने पर कि क्या संघर्ष दो विरोधी राजनीतिक गुटों के बीच हुआ है, उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन के बाद ही इस बारे में कुछ कहना संभव हो पाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Clash Between SP-BSP Workers, UP Post Poll Voilence, सपा-बसपा समर्थकों में झड़प, यूपी में चुनाव बाद हिंसा