विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला ने सेलिब्रेट किया अपना 65वां जन्मदिन, अकेले ही खा गया केक, Video में देखें उसकी मस्ती

गोरिल्ला फतौ 1959 में बर्लिन आया था और तब से वहीं रह रहा है.

दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला ने सेलिब्रेट किया अपना 65वां जन्मदिन, अकेले ही खा गया केक, Video में देखें उसकी मस्ती
दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला ने सेलिब्रेट किया अपना 65वां जन्मदिन

दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला (world's oldest gorilla) फतौ (Fatou) ने बुधवार को बर्लिन चिड़ियाघर (Berlin Zoo) में अपना 65वां जन्मदिन मनाया. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने चावल, पनीर, सब्जी और फलों से बना केक बनाकर उसके लिए दिन को खास बना दिया. इस केक में 65 को लाल रंग से लिखा गया था और भूरे रंग के रत्नों की तरह कैंडीज से सजाया गया था, जिसे गोरिल्ला ने खूब मजे से एन्जॉय किया. उसे केक खिलाने वाले चिड़ियाघर के कर्मचारियों के अनुसार, गोरिल्ला ने स्वादिष्ट भोजन के बाद अपनी उँगलियाँ चाट लीं.

देखें Video:

आयरलैंड स्थित आरटीई ने बताया कि पश्चिमी तराई गोरिल्ला फतौ 1959 में बर्लिन आया था और तब से वहीं रह रहा है. चिड़ियाघर में वानरों के प्रभारी क्रिश्चियन ऑस्ट ने आरटीई को बताया, "जंगल में रहने वाले गोरिल्ला की जीवन प्रत्याशा लगभग 40 साल है और 65 साल की उम्र में वह दुनिया की सबसे बूढ़ी जीवित गोरिल्ला रही है."

जर्मन टेलीविजन चैनल आरबीबी ने 2017 में एक अंश प्रकाशित किया था, जिसमें दावा किया गया था कि फतौ का जन्म 1957 में हुआ था और मूल रूप से एक नाविक द्वारा फ्रांस लाए जाने से पहले, पश्चिम अफ्रीका में जंगल में बड़ा हुआ था.

2017 में 60 वर्षीय कोलो की मृत्यु के बाद से फतौ दुनिया का सबसे बूढ़ा जीवित गोरिल्ला रहा है. उसने ट्रूडी के साथ रिकॉर्ड शेयर किया, जो अर्कांसस चिड़ियाघर में रहता था, लेकिन 2019 में उसकी मृत्यु हो गई.

बर्लिन चिड़ियाघर ने कहा कि पश्चिमी तराई गोरिल्ला एक लुप्तप्राय प्रजाति है क्योंकि उनके प्राकृतिक आवास लगातार नष्ट हो रहे थे.

इसने हाल ही में एक बयान में कहा, "कैमरून, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, गैबॉन और कांगो गणराज्य के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में कम जानवर रहते हैं."

आलिया रणबीर के मेहंदी समारोह में पहुंचे थे ये मेहमान

चिड़ियाघर ने यह भी कहा कि गोरिल्ला 200 किग्रा तक वजन के साथ सबसे बड़ी वानर प्रजाति है और 15 से 20 किग्रा पत्ते, घास, छाल और फल खाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com