आपने लोगों को अपना रूप बदलते तो जरूर देखा होगा. कई बार कुछ लोग अपना काम निकालने के लिए या फिर लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए महिलाओं का रूप अपना लेते हैं. उन्हें देखकर लोग धोखा भी खा जाते हैं. ऐसे ही जापान का एक शख्स भी लोगों को कई सालों से लड़की बनकर धोखा देता रहा है. लोग इसे एक महिला बाइकर (Woman Biker) के रूप में पहचानते हैं, लेकिन इसकी असलियत यह है कि यह एक 50 साल का आदमी है. इसकी तस्वीरें देखकर कोई भी यही समझ लेगा कि यह एक यंग लड़की है, पर असल में यह एक आदमी है.
देखें Photos:
みなさーん٩( ˆoˆ )۶
— 宗谷の蒼氷 (@azusagakuyuki) February 10, 2021
おバイクしてますかぁ✨????
もうすぐ春ですよ????????????
年齢:昭和の○○○
身長:166
住み:イバラキ????
大好き:バイクいじり????
一言: Life is once, play this world#バイク乗りと繋がりたい #バイク乗りとして軽く自己紹介 pic.twitter.com/t28mZmJ4vg
जापान (Japan) का यह बाइकर लड़की नहीं, बल्कि एक आदमी है, जिसकी उम्र 50 साल है. जो कई सालों से लोगों को धोखा दे रहा था. जापान के रहने वाले Zonggu नाम के इस शख्स का ट्विटर पर @azusagakuyuki नाम से अकाउंट है. इसके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. Zonggu इस पेज पर लड़की बनकर अपनी फोटो शेयर करते हैं. लेकिन, इसकी असलियत यह है कि यह एक 50 साल का एक आदमी है. बता दें कि यह शख्स फोटोशॉप और फेस चेजिंग ऐप की मदद से अपना चेहरा बदलकर लोगों के सामने ऐसी तस्वीरें शेयर करता है.
エーッ3XV9⁉️マジ(⑉• •⑉)♡
— 宗谷の蒼氷 (@azusagakuyuki) February 11, 2021
仕上げ前のランプ類合わせ
今日はアンプ上げと配線流しで1日終わっちゃった????
でも見てください こんなになっちゃいました(⸜( * ॑꒳ ॑* )⸝)
夜はちょっと恥ずかしいかも
(∩\\ω\\∩)カァァ… pic.twitter.com/bexYu47gxY
Zonggu का कहना है, कि लड़की बनकर वे सोशल मीडिया पर तस्वीरें इसलिए शेयर करते हैं, क्योंकि एक बुजुर्ग आदमी को कोई भी नहीं देखना पसंद करता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स को कई बार शक भी हुआ, क्योंकि उनके मर्दों वाले फीचर्स कई बार फोटो में देखे गए. हालांकि अब सच्चाई सबके सामने आ गई है और लोग उनके बारे में तरह तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें धोखेबाज बताया, तो वहीं कुछ लोग उनकी खूबसूरती और टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं