शख्स पर किया शेर ने हमला.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स शेर के बाड़े में चला जाता है. शेर देखता है तो वो भागने की कोशिश करता है लेकिन शेर उसे पकड़ लेता है. शख्स पर शेर का ये अटैक काफी वायरल हो रहा है. शेर के क्रूर हमले के बाद शख्स गंभीर स्थिति में है. DailyMail की खबर के मुताबिक, ये वीडियो 28 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के माराकेले प्रीडेटर पार्क में रिकॉर्ड किया गया है.
चीनी यात्री को विमान में घुटन हुई तो खोल दिया प्लेन का इमरजेंसी गेट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शेर के बाड़े में घुस जाता है. शेर उसे जैसे ही देखता है तो वो भागने लगता है. शेर पीछे भागता है और उसे पकड़कर अंदर ले जाता है. आखिर में शेर उसे झाड़ियों के पीछे ले जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है. बाहर खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाकर मदद मांगते नजर आ रहे हैं. The Sun की खबर के मुताबिक, शेर ने जिस शख्स पर हमला किया वो पार्क का मालिक बताया जा रहा है.
Video: धोनी की बेटी ने लगाई रेस, ऐसे Cheating कर जीता मुकाबला
यहां क्लिक कर देख सकते हैं वीडियो
चीनी यात्री को विमान में घुटन हुई तो खोल दिया प्लेन का इमरजेंसी गेट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शेर के बाड़े में घुस जाता है. शेर उसे जैसे ही देखता है तो वो भागने लगता है. शेर पीछे भागता है और उसे पकड़कर अंदर ले जाता है. आखिर में शेर उसे झाड़ियों के पीछे ले जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है. बाहर खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाकर मदद मांगते नजर आ रहे हैं. The Sun की खबर के मुताबिक, शेर ने जिस शख्स पर हमला किया वो पार्क का मालिक बताया जा रहा है.
Video: धोनी की बेटी ने लगाई रेस, ऐसे Cheating कर जीता मुकाबला
यहां क्लिक कर देख सकते हैं वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं