विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2019

विराट कोहली पर लगा जुर्माना, अधिकारी बोला - समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए था...

विराट कोहली के डीएलएफ फेज-1 आवास के बाहर एक घरेलू सहायक को पानी चलाकर पाइप के जरिये कार की सफाई करते पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

विराट कोहली पर लगा जुर्माना, अधिकारी बोला - समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए था...
गुड़गांव स्थित घर में पेयजल के दुरुपयोग के लिए विराट कोहली पर लगा जुर्माना
गुड़गांव:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर गुड़गांव नगर निगम ने शहर में अपने घर पर पेयजल के दुरुपयोग के लिए जुर्माना लगाया है. 

एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के डीएलएफ फेज-1 आवास के बाहर एक घरेलू सहायक को पानी चलाकर पाइप के जरिये कार की सफाई करते पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें कर रहा था शख्स, गुस्से में महिला सीट से उठी और...कर दिया ये काम

गुड़गांव नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी एस एस रोहिल्ला ने बताया,‘‘नियम के मुताबिक तुरंत 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया व जुर्माने की रकम माफ कर दी गयी. घरेलू सहायक पानी से कार की सफाई कर रहा था इससे पानी की बर्बादी हुई.''

उन्होंने कहा कि नगर निगम की विभिन्न टीमें शहर में पानी की बर्बादी की जांच कर रही है और मामले का संज्ञान लिया गया। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में नहर से पानी की आपूर्ति होती है.

नौकरी छोड़ ठेला लगाने पर मजबूर हुआ ये इंजीनियर, बोला - हमारे देश के कई शीर्ष नेताओं ने...

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम समय-समय पर परामर्श भी जारी कर लोगों को समझदारी से पानी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हैं. चाहे सप्लाई का पानी हो या भूजल, अगर इस तरह से इस्तेमाल होता है, तो बर्बादी होती है. इस मामले में घरेलू सहायक नल से चलते पानी की बजाए बाल्टी के जरिए सफाई कर सकता था.''

इनपुट - भाषा

VIDEO: Exclusive: कप्‍तान विराट कोहली से खास मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: