विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2020

पीछे से लड़के ने मारा मुक्का तो Attack करने के लिए हाथी ने लगा दी दौड़, देखें पूरा Video

एक व्यक्ति द्वारा हाथी को मारने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो निर्दोष जानवरों के प्रति मनुष्यों के क्रूर व्यवहार को दर्शाता है.

पीछे से लड़के ने मारा मुक्का तो Attack करने के लिए हाथी ने लगा दी दौड़,  देखें पूरा Video
पीछे से लड़के ने मारा मुक्का तो Attack करने के लिए हाथी ने लगा दी दौड़.

एक व्यक्ति द्वारा हाथी को मारने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो निर्दोष जानवरों के प्रति मनुष्यों के क्रूर व्यवहार को दर्शाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बिना किसी कारण के हाथी की पीठ पर जोर से मारता है. दो बार मारने के बाद हाथी को गुस्सा आया और वो अटैक करने के लिए लड़के के पीछे भाग पड़ा. 

150 साल पुराने 'फांसी-घर' को 63 साल से महिला मुजरिम की 'गर्दन' का इंतजार, जानिए क्या है कहानी

सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''एक कायर शख्स प्रेम दिखाने में असमर्थ रहा. बेवकूफी करने के बाद वो भागकर जान बचाने में भाग्यशाली रहा. दया करो भाई.'' 27 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो के 17 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 

काम कर रहा था शख्स, पीछे से आया हाथी का बच्चा और मारी सूंड, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर लोग मारने वाले शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं और इसको सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''कृप्या जानवरों के प्रति प्यार दिखाएं. अगर बड़े लोग प्यार नहीं दिखाएंगे तो आने वाली पीढ़ी से क्या उम्मीद करेंगे.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''हाथियों की मेमोरी बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. इस हाथी को भी शख्स का चेहरा याद हो गया होगा.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो में जानवर कौन है?'' लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए...

आदिवासी बच्चे ने पंजाबी गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, गुरु रंधावा बोले- 'जल्द मिलूंगा इससे...' देखें Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com