विज्ञापन
This Article is From May 14, 2022

घर की दीवार पर फन फैलाए चढ़ा जा रहा था जहरीला सांप, खतरनाक Video देख कांप जाएगी रूह

ये वीडियो ऐसा है कि इसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो में एक जहरीले सांप (Venomous Snake) को घर के अंदर तेजी से फन फैलाए दीवार पर चढ़ते देखा जा सकता है.

घर की दीवार पर फन फैलाए चढ़ा जा रहा था जहरीला सांप, खतरनाक Video देख कांप जाएगी रूह
घर की दीवार पर फन फैलाए चढ़ा जा रहा था जहरीला सांप

इंटरनेट पर खतरनाक सांपों के हैरतअंगेज वीडियो की भरमार है. आए दिन सोशल मीडिया पर जहरीले सापों (Poisonous Snake Video) के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी घर में सैंकड़ों सांपों का झुंड (Swarm of Snakes) मिल जाता है, तो कहीं दर्जनों किंग कोबरा (King Cobra) की एकसाथ लड़ाई देखने को मिलती है. ऐसा ही एक खरतनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो ऐसा है कि इसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो में एक जहरीले सांप (Venomous Snake) को घर के अंदर तेजी से फन फैलाए दीवार पर चढ़ते देखा जा सकता है. ऐसा नज़ारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर की दीवार पर दो फोटो लगी है, जिसके पीछे एक विशाल जहरीला सांप फन फैलाए ऊपर चढ़ रहा है. सांप इतना लंबा है कि उसका आधा धड़ फोटो के ऊपर है और आधा नीचे. सांप दूसरी ऊपर लगी फोटो तक पहुंचवे की कोशिश कर रहा है. ऐसा नज़ारा अगर आपको अपने घर में देखने को मिल जाए तो डर के मारे आपके हाथ-पैर फूल जाएंगे.

देखें Video:

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rasal_viper नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को सैंकड़ों लोग देख चुके हैं. क्या आपने कभी इससे पहले सांप को ऐसे दीवार पर चढ़ते देखा है. अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को देखने के बाद जरूर सावधान रहें.

दिल्ली के मुंडका में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, शरद शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com