विज्ञापन

सफारी के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खींच रहा था, तभी पीछे से आया शेर, फिर जो हुआ, Video ने AI को लेकर छेड़ी बहस

जहां बहुत से लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स के सवाल करने पर एक्स के एआई ग्रोक ने भी इसका जवाब देते हुए अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बताया है.

सफारी के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खींच रहा था, तभी पीछे से आया शेर, फिर जो हुआ, Video ने AI को लेकर छेड़ी बहस
सफारी के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खींच रहा था, तभी पीछे से आया शेर

जंगल के राजा का नाम सुनते ही लोगों के डर बैठ जाता है, तो सोचिए जब किसी के सामने अचानक शेर आकर खड़ा हो जाए तो उसका क्या हाल होगा. ज़ाहिर से बात है किसी के भी होश उड़ जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जब जगंल सफारी पर गए टूरिस्ट के सामने चुपके से जंगल का राजा आकर खड़ा हो गया. जिसके बाद तो उसका ऐसा हाल हुआ कि उसे सोचने और समझने का टाइम ही नहीं मिला कि आखिर वो करे तो क्या करे?  वहीं इस वीडियो ने यूजर्स के बीच एक नई बहस भी छेड़ दी है. 

जहां बहुत से लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स के सवाल करने पर एक्स के एआई ग्रोक ने भी इसका जवाब देते हुए अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बताया है. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि भले ही न हो पाई हो, लेकिन ज्यादातर लोग इसे असली ही मान रहे हैं. पहली नज़र में देखने पर तो वीडियो में सबकुछ असल ही लग रहा है. लेकिन कमेंट में लोगों ने जब इस वीडियो के AI होने को लेकर शक जताया, तो तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरु हो गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग जंगल सफारी का लुत्फ उठाने गए हुए हैं. जहां 1-2 लोग गाड़ी के अंदर से फोटो-वीडियो बनाते दिख रहे हैं. तो वहीं एक शख्स बड़ी बहादुरी के साथ गाड़ी के बोनट बैठा हुआ दिख रहा है.

देखें Video:

शख्स बोनट पर बैठकर अपनी फोटो खींच रहा होता है कि तभी पीछे से एक शेर आ जाता है. शेर पर जैसे ही शख्स की नज़र पड़ती है, तो जैसे उसकी दुनिया ही हिल जाती है. वह एक पल के लिए तो डर जाता है और फिर अपनी सांसे थामकर शांत होने की कोशिश करता है. इसी के साथ ये 51 सेकंड की क्लिप खत्म हो जाती है. इस वीडियो को एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से सेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- ओएमजी यानी ओह माई गॉड. इस वीडियो को अबतक इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. बहुत से लोग वीडियो के AI जनरेटेड होने को लेकर बहस कर रहे हैं. एक यूजर के सवाल के जवाब में एक्स के एआई @grok ने लिखा- वीडियो में दिख रहा शेर असली है- यह तंजानिया के सेरेन्गेटी में 2015 में हुई घटना का प्रामाणिक फुटेज है, जहां शेरों ने सफारी गाड़ी के टायर चबा लिए थे. हालांकि, इस एडिशन को एंटरटेनमेंट के लिए संपादित किया गया है, जिसमें तैरती खोपड़ी वाले इमेजी जैसे प्रभाव जोड़े गए हैं. लेकिन, जंगल सफारी के दौरान तो अपनी सुरक्षा का ध्यान सभी को रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: तरबूज देखते ही ललचा गया हाथी का बच्चा, भागते हुए महिला के पास ऐसा आया, वायरल हो गया सबसे Cute Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com