विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

सफारी जीप पर सवार टूरिस्ट ने जंगल के राजा से ले लिया पंगा, बब्बर शेर का सिर सहलाने के चक्कर में पड़ गए लेने के देने

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में सफारी जीप पर सवार एक टूरिस्ट जमीन पर बैठे शेर के सिर को सहलाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, आगे जो हुआ उसे देखकर कांप उठेगा कलेजा.

सफारी जीप पर सवार टूरिस्ट ने जंगल के राजा से ले लिया पंगा, बब्बर शेर का सिर सहलाने के चक्कर में पड़ गए लेने के देने

जंगल के खूंखार जानवरों से जितनी हो सके उतनी दूरी बनाना ही सही होता है, क्योंकि कई बार जाने-अनजाने कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. कई बार रील बनाने के चक्कर में कुछ लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जो जंगली जानवरों को बिल्कुल नागवार गुजरती है. ऐसे में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं भी घट जाती हैं, जो दिल दहला देती हैं. जंगल सफारी के दौरान अक्सर पर्यटक जाने-अनजाने कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसका अंजाम कई बार खौफनाक साबित होता है. सोशल मीडिया पर आपने जंगल सफारी से जुड़े ऐसे कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन हाल ही वायरल बब्बर शेर से जुड़ा यह वीडियो देखकर यकीनन आपकी रूह कांप उठेगी. वायरल हो रहा यह वीडियो जंगल सफारी से जुड़ा है, जिसमें टूरिस्ट की ये हरकत जंगल के राजा को गुस्सा दिला देती है. देखिए वीडियो में आगे क्या हुआ.

जंगल के राजा से मजाक पड़ा महंगा

कहते हैं जंगल के राजा कहे जाने वाले शेर से मजाक करना महंगा पड़ सकता है, बावजूद इसके कई बार जू घूमने गए या फिर जंगल सफारी के दौरान कुछ पर्यटक ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो कई बार जान जोखिम में भी डाल सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों जंगल सफारी से जुड़ा एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे @wildtrails.in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में सफारी जीप पर सवार एक टूरिस्ट जमीन पर बैठे शेर के सिर को सहलाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जिसे अगले ही पल जंगल का राजा भड़कता नजर आता है. 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने लगाई लताड़

दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है. 'मसाई मारा (केन्या) में सफारी के साथ जो कुछ हो रहा है उससे परेशान हूं…इस व्यवहार की अनुमति देने वाले किसी भी गाइड या सफारी कंपनी का लाइसेंस रद्द होना चाहिए और उसे किसी भी नेशनल पार्क में वापस जाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. अविश्वसनीय.' वीडियो देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स जंगल सफारी का खतरनाक मजा उठा रहे इस टूरिस्ट को कमेंट्स के जरिए लताड़ लगा रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'निराशाजनक और बकवास व्यवहार.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस कंपनी का लाइसेंस रद्द हो और गाइड/ड्राइवर को कभी भी लोगों को ड्राइव पर ले जाने का दूसरा काम न मिले.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर शेर ने तुम्हें चूम लिया तो?'

ये VIDEO भी देखें: -

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com