
TikTok Top 5: टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड में हैं, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है. उनमें से एक वीडियो छाया हुआ है. कुछ दिनों पहले टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया गया था. जहां बताया गया था कि गोलगप्पे के पानी में मेंढक है. इस वीडियो को खूब शेयर किया गया है और स्ट्रीट फूड खाने से दूर रहने को कहा गया. हालांकि अगर इस वीडियो की सच्चाई की बात की जाए तो यह बिलकुल फेक है. टिकटॉक पर ही इसकी सच्चाई सामने आई है. असल में वह मेंढक नहीं, बल्कि बर्फ थी, जो ऊपर तैर रही थी. इस वीडियो के अलावा लड्डू बनाने की मशीन भी ट्रेंड में है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Video
1. गोलगप्पे के पानी में नहीं था मेंढक: टिकटॉक पर कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो फेक रहते हैं. ज्यादा व्यूज और फेमस होने के लिए शेयर किए जाते हैं. कुछ दिनों पहले गोलगप्पे के पानी में मेंढक होने का वीडियो वायरल हुआ था, जो फेक साबित हुआ. एक यूजर ने इसकी सच्चाई बताते हुए कहा है कि वो मेंढक नहीं बर्फ थी. देखें ये वीडियो...
2. लड्डू बनाने की मशीन: टिकटॉक पर लड्डू बनाने की मशीन भी वायरल हो रही है. देखा जा सकता है कि मशीन शानदार तरीके से लड्डू को गोल करके बाहर दे रही है. ये वीडियो भी काफी ट्रेंड कर रहा है.
3. मौनी रॉय ने किया 'ओढ़नी' गाने पर डांस: मौनी रॉय का टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वो एक्टर राजकुमार के साथ ओढ़नी सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं.
4. जंक फूड खाते डॉगी का वीडियो वायरल: ये डॉगी टिकटॉक पर छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जंग फूड को बड़े शानदार अंदाज में खा रहा है.
5. 'बिजली गिरी' सॉन्ग पर लड़कियों का जबरदस्त डांस: लड़कियों ने 'बिजली गिरी' सॉन्ग पर एक साथ शानदार डांस किया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं