देशभर में इस साल 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। 7,600 से ज्यादा मामलों में मरीजों की हालत काफी खराब है। गुजरात और राजस्थान में स्वाइन फ्लू से हालात सबसे खराब है। देशभर में कुल मौतों की संख्या का आधे से ज़्यादा इन दोनों राज्यों से है। वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां करीब 1500 मामले सामने आए हैं और अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू से छह लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 150 हो गई है। साथ ही कल 107 नए मामले भी दर्ज किए गए, जिससे इस साल मरीज़ों की संख्या 1700 से ज़्यादा हो गई है। वहीं राजस्थान में भी हालात काफी चिंताजनक हैं। यहां 26 से 50 साल के बीच के लोगों में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
यहां अब तक ढाई हज़ार से ज़्यादा मामले पॉज़िटिव हैं और 176 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज़ अस्पताल देरी से पहुंच रहे हैं इसलिए ज्यादा मौतें हो रही हैं।
स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण
- नाक का लगातार बहना, छींक आना
- मांसपेशियों में दर्द और जकड़न
- सिर में लगातार दर्द रहना
- कफ़ और लगातार खांसी
- गले में ख़राश और इसका बढ़ना
- थकान महसूस करना
- दवाई लेने के बाद भी बुख़ार रहना
स्वाइन फ्लू से कैसे बचें?
- साफ-सफ़ाई का ध्यान रखें
- खांसी या छींक के समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें
- इस्तेमाल किए गए टिश्यू को ढक्कन वाले कूड़ेदान में ही फेंके
- थोड़ी-थोड़ी देर बाद हाथों को साबुन से धोते रहें
- लोगों से हाथ मिलाने, गले मिलने से बचें
- फ्लू के शुरुआती लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें
- फ्लू के लक्षण दिखने पर लोगों से दूरी बनाकर रखें
- फ्लू होने पर दफ़्तर, बाज़ार या भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं