सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी एक वीडियो (Viral Video) में अमेरिका और भारत के सैनिकों को बसंत पंचमी (Basant Pancham) मनाते हुए पंजाबी बीट्स पर नाचते (US Soldiers Dance) हुए दिखाया गया है. वीडियो को राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे अमेरिका-भारत के 'युद्ध अभ्यास' के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. दोनों देशों के सैनिकों को कैज़ुअल कपड़े पहने और मास्क पहने देखा गया था. उन्होंने शैरी मान के पंजाबी गाने '3 पेग' पर धमाकेदार डांस किया. कुछ अमेरिकी सैनिकों ने कुर्ता-पाजामा भी पहना हुआ था.
38 सेकंड की क्लिप को ट्विटर पर यूएसए की '1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम' द्वारा साझा किया गया, जिसने भारतीय सेना की '11 वीं बटालियन जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स' को बसंत पंचमी मनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया.
वीडियो को भारत में अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक हैंडल द्वारा भी साझा किया गया था. दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका और भारत के सैनिकों को युद्ध अभियास के बीच बसंत पंचमी का त्यौहार मनाते हुए देखा गया. यह वही है जो #USIndia रक्षा सहयोग के बारे में है - न केवल इंटरऑपरेबिलिटी में वृद्धि हुई है, बल्कि लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंध भी हैं.''
Wonderful to see U.S. and Indian soldiers celebrate the Basant Panchami festival in the middle of the U.S.-India Yudh Abhyas defense exercises. This is what #USIndia defense cooperation is about -- not just increased interoperability, but also stronger people-to-people ties. https://t.co/BDjMRXIsoR
— State_SCA (@State_SCA) February 16, 2021
दो दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को 95,000 से अधिक बार देखा गया है और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
Appreciated. This is not only US and India but I can simply say two biggest and largest democracies of world. I stand with democracy and human rights. Bravo
— Zar Ali Khan Afridi (@ZarAliAfridi) February 16, 2021
Btw u don't need any festival to dance and celebrate in India
— Sahil Bhatnagar (@iSahilBhatnagar) February 17, 2021
You just need a punjabi song playing out and even a random person passing by , will start moving thier legs
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत और अमेरिका के सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास महीने की शुरुआत में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि अभ्यास एक-दूसरे के समृद्ध अनुभवों को काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में दोनों कंटेस्टेंट्स को समृद्ध करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं