विज्ञापन

थिएटर में फिल्म खत्म होते ही रोमांस का जबरदस्त सीन, Saiyaara मूवी ने मचा दी हलचल

Saiyaara couple trend: वायरल हो रहे इस रोमांटिक वीडियो में फिल्म खत्म होने के बाद एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को थिएटर के बीचों-बीच गोद में उठाकर घुमाता नजर आ रहा है.

थिएटर में फिल्म खत्म होते ही रोमांस का जबरदस्त सीन, Saiyaara मूवी ने मचा दी हलचल
Saiyaara देखने के बाद थिएटर में दिखा ऐसा नज़ारा, लोग बोले- Love is in the air

Romantic theatre moment: नई मूवी Saiyaara ने न केवल सिनेमाघरों में लोगों को इमोशनल और रोमांटिक फीलिंग्स में डुबो दिया है, बल्कि इसका असर थिएटर से बाहर आते ही भी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म खत्म होने के बाद एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को थिएटर के बीचों-बीच गोद में उठाकर घुमाता नजर आ रहा है. कपल के इस रोमांटिक वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया है.

Saiyaara देखने के बाद थिएटर में दिखा ऐसा नज़ारा (Viral video couple Saiyaara)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, अभी आई Saiyaara मूवी आपने देखी कि नहीं? देखिए फिल्म खत्म होने के बाद का नजारा. लोगों ने एक हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज़ जोड़ दिया, लेकिन वीडियो में जो प्यार और उत्साह है, वो वाकई दिल को छू लेने वाला है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें 

सैयारा मूवी रोमांस वायरल (Saiyaara movie reaction)

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब फिल्म के एंड क्रेडिट्स चल रहे हैं, उसी दौरान एक युवक अपनी पार्टनर को थिएटर के अंदर ही गोद में उठाकर गले लगाता है और घुमा देता है. दोनों के चेहरों पर खुशी और रोमांस साफ झलक रहा है. ऐसे लम्हों को देखकर वहां मौजूद कुछ लोग भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. Saiyaara मूवी की कहानी शायद इतनी दिल को छू लेने वाली है कि दर्शक खुद को रोक नहीं पा रहे. लोग इसे नया लव-सिंबल मान रहे हैं और इंटरनेट पर इस जोड़ी के लिए ढेरों कमेंट्स और लाइक्स बरस रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com