सोशल मीडिया पर प्रवीण कुमार की फोटो वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:
भुवनेश्वर कुमार और नुपुर की शादी मेरठ में हो गई. भुवनेश्वर कुमार के बचपन के दोस्त, रिश्तेदारों के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शादी में पहुंचे थे. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौरीं क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने. सोशल मीडिया पर भी उनकी फोटो खूब वायरल हो रही है. कोई भी पहली नजर में नहीं पहचान पा रहा कि ये वहीं क्रिकटेर है जिसकी स्विंग से सभी बल्लेबाज परेशान हो जाते थे. ये फोटो टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज सुनेश रैना ने अपलोड की है. कई यूजर्स ने भी प्रवीण कुमार की अभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
पढ़ें- बिना कपड़ों के मॉल में घूमी ये लड़की, जानिए क्या था लोगों का रिएक्शन
चर्चाओं में प्रवीण कुमार का लुक
सभी देख कर हैरान हैं कि कुछ ही महीनों में प्रवीण कुमार का इतना वजन कैसे बढ़ गया. तस्वीर में दिख रहा है कि उनकी दाढ़ी भी सफेद होने लगी है. प्रवीण कुमार की उम्र अभी 31 साल ही है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है. सुरेश रैना ने फोटो अपलोड करते हुए लिखा है- 'मेरठ में अपने भाई के साथ.'
पढ़ें- ऐसा है नाहरगढ़ किले का इतिहास, इस वजह से डर कर भाग जाते थे मजदूर
2012 में खेला था आखिरी मैच
प्रवीण कुमार काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. 5 सालों से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. आखिरी वनडे मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और वहीं टी-20 की बात करें तो आखिरी मैच 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लेकिन आईपीएल में वो काफी समय से खेल रहे हैं. वो आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे.
पढ़ें- बिना कपड़ों के मॉल में घूमी ये लड़की, जानिए क्या था लोगों का रिएक्शन
@ImRaina at @BhuviOfficial reception
— Raina fan club (@ClubRaina) November 24, 2017
Congratulations Bhuvi & Nupur pic.twitter.com/cfOUa6pO8a
चर्चाओं में प्रवीण कुमार का लुक
सभी देख कर हैरान हैं कि कुछ ही महीनों में प्रवीण कुमार का इतना वजन कैसे बढ़ गया. तस्वीर में दिख रहा है कि उनकी दाढ़ी भी सफेद होने लगी है. प्रवीण कुमार की उम्र अभी 31 साल ही है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है. सुरेश रैना ने फोटो अपलोड करते हुए लिखा है- 'मेरठ में अपने भाई के साथ.'
पढ़ें- ऐसा है नाहरगढ़ किले का इतिहास, इस वजह से डर कर भाग जाते थे मजदूर
Some more pics of @ImRaina at @BhuviOfficial wedding reception pic.twitter.com/kXFI4Llidy
— Raina fan club (@ClubRaina) November 24, 2017
2012 में खेला था आखिरी मैच
प्रवीण कुमार काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. 5 सालों से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. आखिरी वनडे मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और वहीं टी-20 की बात करें तो आखिरी मैच 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लेकिन आईपीएल में वो काफी समय से खेल रहे हैं. वो आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं