UK के ब्रिस्टल एयरपोर्ट में पायलट ने ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. आंधी-तूफान के बीच पायलट ने बड़े ही मुश्किल से लैंडिंग कराई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. Mirror की खबर के मुताबिक, 12 अक्टूबर को ये घटना घटी. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि TUI Airways plane लैंडिंग के लिए आ रहा था. उस वक्त बहुत तेज आंधी चल रही थी. तेज हवाओं के बीच पायलट ने सूझ-बूझ से लैंडिंग कराई.
मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी, वायरल हुआ VIDEO
पायलट ने आखिरी समय में प्लेन का रुख मोड़ा और लैंडिंग कराने में सफल रहा. वीडियो देखकर हर कोई पायलट की काफी तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर पायलट को हीरो माना जा रहा है.
गिनेस बुक में दर्ज होने की आस में नागपुर के शेफ ने पकाई 3,000 किलोग्राम खिचड़ी
The Sun की खबर के मुताबिक, लैंडिंग कराने के लिए प्लेन को अलग डायरेक्शन में ले जाया गया. अगर आंधी के साथ लैंडिंग करने की कोशिश होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कैलम आंधी ने यूके में तबाही मचाई हुई है.
मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी, वायरल हुआ VIDEO
Pilot completely nails sideways landing in 40-knot crosswinds at Bristol Airport pic.twitter.com/TEB2gCgD96
— China Xinhua News (@XHNews) October 14, 2018
पायलट ने आखिरी समय में प्लेन का रुख मोड़ा और लैंडिंग कराने में सफल रहा. वीडियो देखकर हर कोई पायलट की काफी तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर पायलट को हीरो माना जा रहा है.
गिनेस बुक में दर्ज होने की आस में नागपुर के शेफ ने पकाई 3,000 किलोग्राम खिचड़ी
Wow!
— Gul Panag (@GulPanag) October 14, 2018
Absolutely Brilliant
— Asit Ahuja (@asitahuja) October 15, 2018
This was an incredible skillful landing.!!
— max paiser (@MaxPaiser) October 14, 2018
The Sun की खबर के मुताबिक, लैंडिंग कराने के लिए प्लेन को अलग डायरेक्शन में ले जाया गया. अगर आंधी के साथ लैंडिंग करने की कोशिश होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कैलम आंधी ने यूके में तबाही मचाई हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं