विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

ये हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह KIM की EX-लवर, पड़ोसी देश में आई नजर तो हर कोई हुआ हैरान

विंटर ओलंपिक के लिए नॉर्थ कोरिया के प्रतिनिधि साउथ कोरिया के सियोल शहर में पहुंच चुके हैं. दल का नेतृत्व नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की तथा कथित एक्स गर्लफ्रेंड हियॉन सॉन्ग वोल कर रही हैं.

ये हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह KIM की EX-लवर, पड़ोसी देश में आई नजर तो हर कोई हुआ हैरान
विंटर ओलंपिक में किम जॉन्ग उन की तथा कथित एक्स-गर्लफ्रेंड ह्योन सोन्ग वोल दल का नेतृत्व कर रही हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ कोरिया पहुंची किम की तथा कथिक एक्स गर्लफ्रेंड ह्योन सोन्ग वोल.
ह्योन सोन्ग वोल नॉर्थ कोरिया के मोरंगबॉन्ग नाम के बैंड की हेड हैं.
विंटर ओलंपिक में कर रही हैं दल का नेतृत्व.
नई दिल्ली: विंटर ओलंपिक शरू होने वाला है. इसके लिए नॉर्थ कोरिया के प्रतिनिधि साउथ कोरिया के सियोल शहर में पहुंच चुके हैं. इस दल का नेतृत्व नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की तथा कथित एक्स गर्लफ्रेंड हियॉन सॉन्ग वोल कर रही हैं. वो साउथ कोरिया के टीवी चैनल्स पर नजर आईं. लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की बात नहीं की. वो विंटर ओलंपिक गेम्स का जायजा लेने आई हैं. ह्योन सोन्ग वोल नॉर्थ कोरिया के मोरंगबॉन्ग नाम के बैंड की हेड भी हैं.

दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे उत्तर कोरियाई खिलाड़ी : किम जोंग
 
hyon song wol

किम जॉन्ग उन की तथा कथित एक्स गर्लफ्रेंड हियॉन सॉन्ग वोल सियोल पहुंची. वहां उन्होेने किसी से भी बात नहीं की.
 
hyon song wol

मीडिया ने कई मसलों पर उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन वो बिलकुल चुप रहीं और निकल गईं.

उड़ी थी मौत की अवफाह
ह्योन सोन्ग वोल को तानाशाह किम जॉन्ग उन की गर्लफ्रेंड भी माना जाता है. उनके बारे में पहले ऐसी खबरें छपी थी कि उसे नॉर्थ कोरियाई तानाशाह ने अपने फायरिंग स्कवॉयड के जरिए मरवा दिया है. लेकिन ये खबर अफवाह साबित हुई. किम को ह्योन के साथ कई बार देखा जा चुका है. कई बार वो टीवी पर स्पॉट हो चुके हैं. 

उत्तर कोरिया ने दागी 'बैलिस्टिक मिसाइल', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
 
hyon song wol

उनका बैंड पॉप और रॉक म्यूजिक पर परफॉर्म करता है. इनके ग्रुप को नॉर्थ कोरिया में 'स्पाइस गर्ल्स' के नाम से भी जाना जाता है. news.com.au की खबर के मुताबिक, उन्होंने बस से सीमा पार की फिर ट्रेन से सियोल पहुंची. उनके साथ उनका दल भी साथ था. उनकी आर्केस्ट्रा टीम में 140 से ज्यादा सदस्य हैं. वहां बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे, लेकिन सांग ने किसी से बात नहीं की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: