दमन:
एक मॉक ड्रिल में हिस्सा ले रहे छह नौसेना अधिकारियों को आज स्थानीय लोगों ने गलती से आतंकवादी समझ लिया, जिसकी वजह से पुलिस ने इन अधिकारियों को कुछ देर के लिए हिरासत में भी ले लिया।
दमन के पुलिस अधीक्षक ईश सिंघल ने बताया कि मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा उनकी पहचान की पुष्टि किए जाने के बाद उन्हें रिहा किया गया। ननी दमन इलाके के कुछ लोगों ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि छह लोग सेना की वर्दी पहनकर संदेहास्पद तरीके से घूम रहे हैं। लोगों को लगा कि वे आतंकवादी हैं।
सिंघल ने कहा, 'हमने उनकी तलाश शुरू कर दी। हमने एक सीसीटीवी फुटेज भी पाया, जिसमें वर्दी पहने इन लोगों को देखा गया।' पुलिस को कदैया के पास स्थित पर एक नौका भी मिली। सिंघल ने कहा, 'हमने तब पांच लोगों को देखा जो वर्दी में नहीं थे और एक मिनी ट्रक के पास खड़े थे। उन्होंने हमें बताया कि वे 200 किलोग्राम वजन वाली कोई सामग्री लेने के लिए यहां आए हैं।'
इस पर पुलिस ने तलाशी तेज कर दी। देर रात करीब 1:45 बजे पुलिस ने ननी दमन इलाके में तटरक्षक बल वायु स्टेशन के पास छह लोगों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।' उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि वे नौसेना अधिकारी हैं जो अपनी नौका 'जेमिनी' से यहां आए थे।
लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा टीम की अगुवाई कर रहे थे। सिंघल ने बताया कि नौसेना ने पुलिस को मॉक ड्रिल के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।
दमन के पुलिस अधीक्षक ईश सिंघल ने बताया कि मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा उनकी पहचान की पुष्टि किए जाने के बाद उन्हें रिहा किया गया। ननी दमन इलाके के कुछ लोगों ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि छह लोग सेना की वर्दी पहनकर संदेहास्पद तरीके से घूम रहे हैं। लोगों को लगा कि वे आतंकवादी हैं।
सिंघल ने कहा, 'हमने उनकी तलाश शुरू कर दी। हमने एक सीसीटीवी फुटेज भी पाया, जिसमें वर्दी पहने इन लोगों को देखा गया।' पुलिस को कदैया के पास स्थित पर एक नौका भी मिली। सिंघल ने कहा, 'हमने तब पांच लोगों को देखा जो वर्दी में नहीं थे और एक मिनी ट्रक के पास खड़े थे। उन्होंने हमें बताया कि वे 200 किलोग्राम वजन वाली कोई सामग्री लेने के लिए यहां आए हैं।'
इस पर पुलिस ने तलाशी तेज कर दी। देर रात करीब 1:45 बजे पुलिस ने ननी दमन इलाके में तटरक्षक बल वायु स्टेशन के पास छह लोगों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।' उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि वे नौसेना अधिकारी हैं जो अपनी नौका 'जेमिनी' से यहां आए थे।
लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा टीम की अगुवाई कर रहे थे। सिंघल ने बताया कि नौसेना ने पुलिस को मॉक ड्रिल के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नौसेना, मॉक ड्रिल, आतंकवादी, सैन्य अभ्यास, नौसेना अधिकारी, दमन, Navy Exercise, Military Drills, Mock-drill, Indian Navy, Naval Officers