विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

Viral Video: म‍िस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर को ऐसा क्‍या समझा रही हैं सुष्मिता सेन

यह वीडियो एक फ्लाइट का है. वीड‍ियो में मानुषी किसी नर्वस लड़की की तरह दिख रही हैं वहीं, सुष्मिता उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर रही हैं. सुष्मिता कह रही हैं, 'तुम अपना बेस्‍ट देना.'

Viral Video: म‍िस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर को ऐसा क्‍या समझा रही हैं सुष्मिता सेन
फ्लाइट में सुष्मिता सेन के साथ मानुषी छ‍िल्‍लर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुष्मिता सेन और मानुषी छ‍िल्‍लर का पुराना वीडियो वायरल
वी‍ड‍ियो एक फ्लाइट का है जिसमें दोनों बातें करती हुई द‍िख रही हैं
सुष्मिता के सामने मानुषी काफी नर्वस लग रही हैं
नई द‍िल्‍ली: इन दिनों म‍िस वर्ल्‍ड 2017 मानुषी छिल्‍लर चारों ओर छाई हुईं हैं. ऐसा होना लाजिमी भी है क्‍योंकि पूरे 17 साल बाद मिस वर्ल्‍ड का क्राउन भारत वापस आया है. मानुषी जब से क्राउन जीतकर भारत वापस आईं हैं तब से वो सुबपर बिजी हैं. कभी भगवान के दरबार में हाजिरी, कभी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, कभी इंटरव्‍यू तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात. इस बीच इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मानुषी पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ दिखाई दे रही हैं.   

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के लिए Unlucky साबित हो सकते हैं सलमान, ये रहा सबूत

हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब शूट किया गया था, लेकिन इतना जरूर है कि यह मानुषी के मिस वर्ल्‍ड बनने से पहले का वीडियो है. यह वीडियो एक फ्लाइट का है और इसमें दिख रहा है कि दोनों सुंदरियां एक-दूसरे से बात करते हुए काफी खुश हैं. जहां मानुषी किसी नर्वस लड़की की तरह दिख रही हैं वहीं सुष्मिता उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर रही हैं. सुष्मिता कह रही हैं, 'तुम अपना बेस्‍ट देना और फिर सब कुछ भगवान पर छोड़ देना. ऑल द बेस्‍ट.' 

 

2 साल पहले ऐसी दिखती थीं मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर, वीडियो हो रहा VIRAL

वैसे आपको हम यह भी बता दें कि मिस वर्ल्‍ड बनने के बाद मानुषी काफी बिजी थीं लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने सुष्मिता को ट्विटर पर बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर की थी. इसके बाद सुष्मिता ने कहा था कि मानुषी ने मिस वर्ल्‍ड का क्राउन जीतकर उन्‍हें अब तक का सबसे बढ़‍िया गिफ्ट दिया है: VIDEO: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से Exclusive बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: