
Man unleashed lion on labourers libya shocking video: दुनिया में मजाक के नाम पर कई बार ऐसी हरकतें कर दी जाती हैं, जो इंसानियत की सारी हदें पार कर देती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और गुस्से में है. यह वीडियो लीबिया की राजधानी त्रिपोली का बताया जा रहा है, जहां एक अमीर शख्स ने अपने शेर को प्रवासी मजदूरों पर सिर्फ 'मजाक' के नाम पर छोड़ दिया.
मजाक-मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया शेर (man releases lion on workers)
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर अपने काम में व्यस्त थे, तभी अचानक एक खतरनाक शेर उनकी तरफ दौड़ता है. शेर को देखकर मजदूरों में हड़कंप मच जाता है. वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. इस अफरा-तफरी के बीच शेर एक मजदूर पर हमला भी कर देता है, जिससे उसकी चीखें निकल जाती हैं. इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
मजाक के नाम पर इंसानियत शर्मसार (Sheron ka video viral)
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शेर छोड़ने वाला शख्स इस दौरान हंस रहा होता है. मजदूरों की जान खतरे में थी, लेकिन उसके लिए यह सब सिर्फ मनोरंजन था. वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये कोई इंसान नहीं, राक्षस है. दूसरे ने लिखा, शेर को ऐसे छोड़ना जानबूझकर हत्या की कोशिश है.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल (mazdooro par chhoda sher)
इस वीडियो में ना सिर्फ मजदूरों का डर साफ नजर आता है, बल्कि यह भी दिखता है कि पैसे और ताकत के घमंड में कुछ लोग कितने निर्दयी हो सकते हैं. वीडियो में शेर का हमला और मजदूरों का जान बचाने के लिए भागना बेहद डरावना है, फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया, लेकिन यह तेजी से दुनियाभर में वायरल हो रहा है. यह घटना लोगों को झकझोर कर रख दे रही है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं