विज्ञापन

तुमसे मिलने की तमन्ना है... पर शख्स ने दिल्ली मेट्रो में किया ऐसा डांस, घबरा गए यात्री, यूजर्स बोले- सभी पुरुषों की तरफ से माफी

दिल्ली मेट्रो के भीड़ भरे कोच के अंदर एक शख्स के बेपरवाह डांस का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

तुमसे मिलने की तमन्ना है... पर शख्स ने दिल्ली मेट्रो में किया ऐसा डांस, घबरा गए यात्री, यूजर्स बोले- सभी पुरुषों की तरफ से माफी
तुमसे मिलने की तमन्ना है... पर शख्स ने दिल्ली मेट्रो में किया शानदार डांस

नाचने-गाने से लेकर स्टंट करने, रील और व्लॉग बनाने तक, दिल्ली मेट्रो में अबतक हम ऐसे-ऐसे नज़ारे देख चुके हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का एक मंच बन गया है. हर दूसरे दिन, ऐसे अनगिनत उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां दिल्ली मेट्रो के यात्री सिर्फ़ यात्रा करने से ज़्यादा कुछ करते नज़र आते हैं. हाल ही में, दिल्ली मेट्रो के भीड़ भरे कोच के अंदर एक शख्स के बेपरवाह डांस का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

हालांकि, घटना की तारीख, समय और जगह स्पष्ट नहीं है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में मिंट ग्रीन शर्ट और पैंट पहने एक शख्स 90 के दशक के मशहूर गाने - तुमसे मिलने की तमन्ना है पर डांस कर रहा था. जबकि दूसरे यात्री उसे देखकर हैरान रह गए, लेकिन वह शख्स बिल्कुल भी घबराया नहीं और अपनी ही धुन पर मस्त होकर नाचता रहा.

देखें Video:

दिलचस्प बात यह है कि कई यात्री उस शख्स के बेपरवाह डांस को फिल्माते हुए देखे गए. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, कई लोग "घबरा गए", जबकि कुछ ने हंसी वाले इमोजी बनाए. एक यूजर ने लिखा, "शानदार सर". दूसरे यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो में सफ़र करना पड़ेगा. लाइफ़ में एंटरटेनमेंट ख़त्म हो रहा है." तीसरे ने मज़ाक करते हुए लिखा, "मैं सभी पुरुषों की तरफ़ से माफ़ी मांगता हूं."

ये भी पढ़ें: किसी 1 BHK फ्लैट से कम नहीं कादिर की कैब, यात्रियों को फ्री में खाने को मिल रहीं इतनी चीजें, वायरल हुआ Video

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: