पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक पिता ने बेटे के लिए जुगाड़ से घर बैठे स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल (Bicycle Looks Like Scooter) बना डाली. जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. पिता ने घर पर साइकिल इसलिए बनाई क्योंकि कोरोना के चलते वो अपने बेटे को नई साइकिल नहीं दिला पा रहा था.
मामला पंजाब के लुधियाना के लखोवल गांव का है. जहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हरमनजोत ने पिता की मदद से स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल तैयार की. आगे से साइकिल स्कूटर की तरह नजर आ रही है और चलाने के लिए पैडल दिए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का घर से स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल निकालता है और पैडल मारकर चला रहा है. सामने से ऐसा लग रहा है कि वो स्कूटर चला रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरमनजोत ने कहा, 'चूंकि मेरे पिता मुझे COVID19 के दौरान एक नया चक्र नहीं दे सके, इसलिए हमने इसे बनाया.'
देखें Video:
#WATCH Ludhiana: A Class 8 student Harmanjot of Lakhoval village, with help from his father, has made a bicycle that looks like a scooter from the front & can be pedalled like a normal cycle.
— ANI (@ANI) August 25, 2020
He says, "Since my father couldn't get me a new cycle during #COVID19, so we made this." pic.twitter.com/f9UDsiv333
इस वीडियो को 25 अगस्त की सुबह शेयर किया गया है, जिसके अब तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों रि-ट्वीट हो चुके हैं. लोगों को पिता का देसी जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
desi jugaad
— Lone Survivor (@MaskedM97236130) August 25, 2020
बहोत अच्छे
— Mitu : मीत्तू (@AmitBijender) August 25, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं