विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

बेटे ने मांगी Bicycle, पिता ने जुगाड़ से घर बैठे बना डाली स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल - देखें Video

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक पिता ने बेटे के लिए जुगाड़ से घर बैठे स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल (Bicycle Looks Like Scooter) बना डाली. जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

बेटे ने मांगी Bicycle, पिता ने जुगाड़ से घर बैठे बना डाली स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल - देखें Video
Viral Video: बेटे ने मांगी बाइक, पिता ने जुगाड़ से घर बैठे बना डाली स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक पिता ने बेटे के लिए जुगाड़ से घर बैठे स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल (Bicycle Looks Like Scooter) बना डाली. जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. पिता ने घर पर साइकिल इसलिए बनाई क्योंकि कोरोना के चलते वो अपने बेटे को नई साइकिल नहीं दिला पा रहा था. 

मामला पंजाब के लुधियाना के लखोवल गांव का है. जहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हरमनजोत ने पिता की मदद से स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल तैयार की. आगे से साइकिल स्कूटर की तरह नजर आ रही है और चलाने के लिए पैडल दिए हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का घर से स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल निकालता है और पैडल मारकर चला रहा है. सामने से ऐसा लग रहा है कि वो स्कूटर चला रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरमनजोत ने कहा, 'चूंकि मेरे पिता मुझे COVID19 के दौरान एक नया चक्र नहीं दे सके, इसलिए हमने इसे बनाया.'

देखें Video:

इस वीडियो को 25 अगस्त की सुबह शेयर किया गया है, जिसके अब तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों रि-ट्वीट हो चुके हैं. लोगों को पिता का देसी जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com