विज्ञापन

गली क्रिकेट में लैब्राडोर की एंट्री, पकड़ा शानदार कैच, Video हुआ वायरल

Dog Cricket Viral Video: जब एक डॉगी क्रिकेट की पिच पर उतर आए और विकेटकीपर बन जाए, तो यकीन मानिए, इंटरनेट का दिल जीतना तय है. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक लैब्राडोर डॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गली क्रिकेट में लैब्राडोर की एंट्री, पकड़ा शानदार कैच, Video हुआ वायरल

labrador wicket keeper: कुत्तों में एक खास बात होती है...वो हर पल को खास बना देते हैं, फिर चाहे वो धूप में लेटना हो या अपनी ही पूंछ के पीछे भागना हो, लेकिन जब एक डॉगी क्रिकेट की पिच पर उतर आए और विकेटकीपर बन जाए, तो यकीन मानिए, इंटरनेट का दिल जीतना तय है. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक लैब्राडोर डॉग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया. इस वीडियो में यह प्यारा सा डॉगी न सिर्फ विकेट के पीछे बैठा है, बल्कि पूरी प्रोफेशनल भावना के साथ गेंद पर नजरें जमाए हुए है. जैसे ही बॉलर रनअप लेकर आता है, डॉगी तैयार खड़ा होता है और गेंद के आते ही फुर्ती से पकड़ने या पीछे दौड़ने लगता है.

क्रिकेट के मैदान पर छा गया 'डॉगेश' (dog plays gully cricket)

सिर्फ 14 सेकंड के इस वीडियो ने हजारों दिल जीत लिए हैं. वीडियो में तीन गेंदें फेंकी जाती हैं और तीनों बार यह डॉगी अलग-अलग अंदाज़ में गेंद पकड़ता या उसका पीछा करता है. उसकी फुर्ती और जोश देखकर यकीन होता है कि यह मैदान उसी का है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. जब बल्लेबाज़ एक गेंद पर छक्का मारता है, तो यह प्यारा विकेटकीपर गेंदबाज़ की तरफ दौड़ जाता है, जैसे कह रहा हो, कोई बात नहीं यार, अगली बार आउट करेंगे.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में बना बेस्ट विकेटकीपर (best wicketkeeper dog)

लोगों ने इस वीडियो को हाथों-हाथ लिया. किसी ने लिखा, हमारे डॉगी को भी अब क्रिकेट सिखाना पड़ेगा. एक यूज़र ने तो इसे Best Wicket Keeper घोषित कर दिया और भारतीय सोशल मीडिया पर थाला का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. किसी ने मज़ाक में लिखा, Dogesh has 6 words 6+1 = 7...Thala for a reason.

इंटरनेट पर वायरल हुआ क्रिकेट प्रेमी कुत्ता (dogesh video trending)

यह पहली बार नहीं है जब किसी डॉग की इंसानी हरकतें वायरल हुई हैं. एक और क्लिप में देखा गया कि एक गोल्डन रिट्रीवर फल वाले के पास बैठा है, मानो रोज़ का 'fruit tax' ले रहा हो अपनी क्यूटनेस के बदले. इंटरनेट की इस दुनिया में जहां हर रोज़ नई चीज़ें वायरल होती हैं, ये डॉगी हमें याद दिलाता है कि सबसे छोटी चीज़ें भी दिल को छू सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com