Advertisement

गुस्‍से वाले हनुमान के बाद अब बनाया भगवान का ऐसा रूप

हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर बनाने वाले करण आचार्य ने अब दूसरी तस्वीर बनाई है. इस तस्वीर में हनुमान अलग रूप में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins
गुस्से में हनुमान वाली तस्वीर बनाने वाले आर्टिस्ट ने बनाई अब दूसरी हनुमान की तस्वीर.
कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी. जिसमें हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर थी. कार के पीछे हो या फिर सोशल मीडिया पर, हर जगह इस तस्वीर को देखा जा सकता है. हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर को बनाने वाले आर्टिस्ट की जमकर तारीफ हुई. आर्टिस्ट करण आचार्य ने इस तस्वीर को बनाया था. कर्नाटक के रहने वाले करण आचार्य ने ये तस्वीर तीन साल पहले बनाई थी. अब उन्होंने हनुमान की एक और तस्वीर बनाई है. इस तस्वीर में हनुमान गुस्से में नहीं बल्कि दूसरी तरफ देखते नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. 

ये है वो शख्स जिसने बनाई हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ​
 
पीएम मोदी ने की थी हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर की तारीफ
पीएम मोदी जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों में आए थे तो उन्होंने करण आचार्य के इस आर्ट की काफी तारीफ की थी. उन्होंने तस्वीर को बेहद शानदार बताया है. पीएम के द्वारा तारीफ सुनकर करण काफी खुश और हैरान भी थे. उन्होंने कहा था- 'करण आचार्य ने हनुमान जी की जो तस्वीर बनाई उसकी देशभर में गूंज उठी. देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है. मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे. यह करण आचार्य की कला की ताकत थी. उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी.'

हनुमान भक्त ज़रूर जानें 'हनुमान चालीसा' से जुड़े ये 5 फैक्ट्स

पीएम की तारीफ से खुश हैं करण आचार्य
करण आचार्य को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी इस आर्ट की प्रधानमंत्री ने तारीफ की है. उन्होंने कहा था- 'मेरे दोस्त रविवार सुबह से ही कॉल कर रहे थे. मुझे लगा वो ऐसे ही कर रहे होंगे. लेकिन एक दोस्त ने मैसेज कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हनुमान वाली तस्वीर की तारीफ की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जब मैंने वीडियो देखा तो मैं खुश भी था और हैरान भी. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री ने मेरी आर्ट की तारीफ की. यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है.' 

जीवन में कोई काम ना बने तो करें हनुमान जी का व्रत, ये है प्रक्रिया

कैसे बनाई गई ये तस्वीर
हनुमान जी की गुस्‍से वाली तस्‍वीर किस तरह बनाई गई इस पर करण आचार्य कहते हैं,  ‘गणेश चतुर्थी के दौरान मेरे दोस्तों ने एक ऐसी तस्वीर बनाने को कहा जो काफी यूनीक हो. हमने कुछ अलग आर्टवर्क करने की सोची. गूगल में सर्च करने पर भगवान हनुमान की कई तस्वीरें आती हैं. मैंने उनसे कुछ अलग करने की सोची. मैंने एक ही रंग से हनुमान की तस्वीर बनाने के बारे में सोचा. मैंने ऑरेंज कलर सिलेक्ट किया क्योंकि ये रंग भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है. इस आर्ट को बनाने में आधे घंटे का समय लगा. मुझे यकीन नहीं था कि ये तस्वीर इतनी वायरल हो जाएगी.''
Featured Video Of The Day
Kanchanjungha Express Accident: कैसे टकरा गई मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: