विज्ञापन

4 करोड़ की कार के लिए इंडियन CEO ने खरीदी 46 लाख की एक्सक्लूसिव नंबर प्लेट, तोड़ा ये रिकॉर्ड - देखें Video

केरल के सीईओ ने 46 लाख रुपये की फैंसी नंबर प्लेट को नीलामी में जीतकर क्या किया रिकॉर्ड तोड़ा है, खबर में जानें.

4 करोड़ की कार के लिए इंडियन CEO ने खरीदी 46 लाख की एक्सक्लूसिव नंबर प्लेट, तोड़ा ये रिकॉर्ड - देखें Video
शख्स ने खरीदी अपनी गाड़ी के लिए 46 लाख की एक्सक्लूसिव नंबर प्लेट

देश और दुनिया में वाहनों के लिए स्पेशल व्हीकल नंबर लेने की होड़ मची रहती है. लोग गाड़ी का स्पेशल नंबर लेकर खुद को दुनिया से अलग दिखाने की कोशिश करते हैं. यहां तक कि लोग स्पेशल नंबर प्लेट लेने के लिए पानी की तरह पैसा बहाने में पीछे नहीं हटते हैं. अब एक सीईओ ने 4 करोड़ रुपये की कार के लिए 46 लाख रुपये की एक्सक्लूसिव नंबर प्लेट खरीदी है. दरअसल, यह कारनामा लिटमस 7 सिस्टम्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और फाउंडर वेणु गोपालकृष्णन ने किया है. उन्होंने अपनी नई लेम्बोर्गिनी कार के लिए एक्सक्लूसिव व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर लिया और इसके लिए उन्होंने लगभग 46 लाख रुपये खर्च किए. साथ ही उन्होंने व्हीकल नंबर की सबसे बड़ी बोली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. सीईओ ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. अब सीईओ के इस कारनामे की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

क्या है गाड़ी का एक्सक्लूसिव नंबर ? (Kerala tech CEO Number Plate)
केरल मोटर वाहन विभाग (एमवीडी) ने गाड़ी के एक्सक्लूसिव नंबर KL 07 डीजी 0007 को 7 अप्रैल को आयोजित एक ऑनलाइन नीलामी में नीलाम किया. इस एक्सक्लूसिव नंबर के लिए बोली 25 हजार रुपये से शुरू हुई थी. इसमें पांच लोगों ने पार्टिसिपेट किया था. बोली के दौरान शुरुआती दौर में ही तीन प्रतियोगी ने पीछे कदम खींच लिए और उसके बाद आखिर में दो प्रतियोगी के बीच इस स्पेशल नंबर प्लेट को लेने की तगड़ी होड़ मच गई. वहीं, वेणु दोनों ने एक के बाद एक बोली बढ़ाई और आखिर में गोपालकृष्णन ने इस बोली में बाजी मारी, लेकिन इसके लिए उन्हें 45.99 लाख रुपये खर्च करने पड़े. इस बोली के साथ नंबर प्लेट की रिकॉर्ड बोली 44.88 लाख रुपये का भी रिकॉर्ड टूट गया.

देखें Video:
 


केरल का सबसे महंगा नंबर (Bid for this fancy number plate )
वेणु गोपालकृष्णन ने अपनी ग्रीन रंग की लेम्बोर्गिनी उरुस के लिए यह स्पेशल नंबर खरीदा है. इस एसयूवी की कीमत 4 करोड़ रुपये है. यह गुडन्यूज खुद सीईओ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है. इस पोस्ट के कैप्शन में सीईओ ने लिखा है, 'इंतजार खत्म, हमारे परिवार के नए मेंबर से मिलिए, लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट, रिकॉर्ड ब्रेकिंग नंबर प्लेट KL 07 DG 0007 केरल का सबसे महंगा'.

सीईओ को है गाड़ियों का शौक (Lamborghini Urus Number Plate)
गोपालकृष्णन के इंस्टाग्राम पर नजर डालने से पता चलता है कि उन्हें हाई-एंड व्हील्स व्हीकल से कितना लगाव है. उरुस के अलावा, हाल ही में उनकी पोस्ट में उन्हें लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेराटो में घूमते और अपनी BMW M1000 XR को दिखाते हुए देखा गया था. गौरतलब है कि इसी नीलामी में एक और फैंसी नंबर- KL 07 DG 0001  25.52 लाख रुपये में नीलाम हुआ था. केरल ने फैंसी व्हीकल नंबरों को छह प्राइज कैटेगरी बनाई थी, जिसमें जो 3,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक थी.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: